-कोरोना पर शिकंजा कसने के लिए सैंपलिंग की रफ्तार तेज, एक दिन में 5 हजार लोगों के सैंपल लिए
-352 नए पॉजिटिव मिले, 9 पेशेंट ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 452 पर पहुंचा, एक्टिव पेशेंट
-----------
KANPUR: कोरोना को मात देने के लिए शहर में सैंपलिंग और टेस्टिंग की रफ्तार तेज हो गई है। वेडनसडे को 5 हजार से ज्यादा सैंपल्स की कोरोना जांच की गई। बुधवार शाम तक कोरोना के 312 नए मामले सामने आए। सीएमओ की शाम 5 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 352 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस इसी दौरान 223 पेशेंट्स होम आइसोलेशन व अस्पतालों में ठीक भी हुए.वहीं 9 पेशेंट्स की मौत हो गई। 9 में से 2 मृतकों का डाटा वेडनसडे को पोर्टल पर अपलोड किया गया। सिटी में कोरोना से मौतों का आंकड़ा वेडनसडे को 452 पर पहुंच गया।
पूरा किया होम अाइसोलेशन
वेडनसडे को होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान कुल 223 पेशेंट्स सही हुए। 197 ने घर पर ही इलाज के दौरान कोरोना को मात दे दी। जबकि 26 कोविड अस्पतालों में सही हुए। 24 पेशेंट्स नारायणा हॉस्पिटल में जबकि 1-1 पेशेंट एलएलआर व रीजेंसी हॉस्पिटल में सही हुआ। सिटी में अब तक 11759 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। एक्टिव केस 3145 रह गए हैं।
कार्ड टेस्ट में 229 पॉजिटिव
वेडनसडे को कुल 5017 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए। सबसे ज्यादा 3672 लोगों की रैपिड कार्ड के जरिए जांच हुई। जिसमें से 229 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.818 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए। जबकि 337 सैंपल ट्रू नॉट,सीबीनॉट जांच के लिए भेजे गए। 190 सैंपल की प्राइवेट हॉस्पिटल में रैपिड कार्ड के जरिए जांच हुई।
------------
इन एरियाज में मिले संक्रमित
विष्णुपुरी, नवाबगंज, स्वरुप नगर, बाबूपुरवा, किदवई नगर, कल्याणपुर, गांधी नगर, गांधीग्राम, लालबंगला, सिविल लाइन, रतनलाल नगर, चुन्नीगंज, जयंती विहार, आजाद नगर, दामोदर नगर, आवास विकास, बिठूर, बिल्हौर, जाजमऊ, काकादेव, गीतानगर, आनंद विहार, रामादेवी, इंद्रानगर, कौशलपुरी, रेलबाजार, मकड़ीखेड़ा, मैकराबर्टगंज, श्याम नगर, अर्मापुर, केशवनगर, पनकी, उजियारीपुरवा, राजापुरवा, भीतरगांव।
इन एरियाज के संक्रमितों की हुई मौत
पनकी-70 साल पुरुष, बाबूपुरवा-76 साल पुरुष, बसंत विहार-83 साल पुरुष, कल्याणपुर-58 साल पुरुष, हरजेंद्ररनगर-62 साल पुरुष, गोपाल नगर-60 साल पुरुष, बिरहाना रोड-63 साल पुरुष।
-----------