कानपुर(ब्यूरो)। ग्रीनपार्क में 25 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को लगभग 22 हजार दर्शक देख सकेंगे। दर्शक क्षमता को लेकर लंबे समय से चली आ रही खींचतान गुरुवार को थम गई। शासन स्तर से स्टेडियम में 75 फीसद दर्शकों को मैच दिखाने की अनुमति दी गई है। मैच देखने वाले दर्शक मास्क लगाकर प्रवेश करेंगे। दर्शक को पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेट से तापमान और सैनिटाइजेशन के दौर से गुजरना होगा।

30 हजार है कुल क्षमता
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच में दर्शक क्षमता पर कोई फैसला नहीं हो रहा था, जिसके बाद शासन स्तर पर इसे स्वीकृत करने के लिए भेजा गया। अनुमति के बाद स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता के आधार पर करीब 22 हजार लोगों को देख सकेंगे। उप्र खिअ्रकेट एसोसिएशन के मुताबिक स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता लगभग 29,989 हजार है, जिसमें सभी बालकनी व पवेलियन को शामिल है।

कल से मिलेंगे टिकट
यूपीसीए के मुताबिक, टेस्ट मैच के टिकटों की बिक्री भी शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। टिकटों की बिक्री पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इच्छुक फैंस बुक माय शो पर जाकर अपनी पसंद का टिकट खरीद सकेंगे। टिकटों की कीमतों के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। वहीं मैच के दौरान यूपीसीए ने स्कूली बच्चों को मुफ्त में भी मैच दिखाने का प्रबंध किया है।


30 हजार है ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता
75 परसेंट क्षमता में दर्शकों को एंट्री
22 हजार लोग एक दिन में देख सकेंगे मैच