कानपुर(ब्यूरो)। जैसे-जैसे नॉमिनेशन खत्म होने की डेट करीब आ रही है, असेंबली इलेक्शन के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। कलेक्ट्रेट में तीसरे दिन अलग-अलग सीटों के लिए 15 कैंडीडेट ने दावेदारी ठोकी। भाजपा, सपा, कांग्रेस, आप सहित अन्य पार्टियों के कुल 15 कैंडीडेट ने फ्राईडे को अपना नॉमिनेशन कराया। इस तरह से बीते तीन दिनों में अब तक कुल 22 कैंडीडेट अपना नॉमिनेशन करा चुके हैं। सबसे ज्यादा गोविंद नगर से चार कैंडीडेट ने नॉमिनेशन कराया है जबकि कैंट और बिल्हौर सीट से अब तक नामांकन का खाता ही नहीं खुला है।
एसीएम कोर्ट में 14
शुक्रवार को तहसील सदर और एसीएम कोर्ट में खासी गहमा-गहमी रही। सुबह 11 बजे दोपहर 3.30 बजे नॉमिनेशन भरने के दौरान नेताओं और उनके समर्थकों का आना जाना लगा रहा। अब तक तहसील सदर में एक और एसीएम कोर्ट में 14 कैंडीडेट ने नॉमिनेशन फार्म भरा है। जिनमें दो बीजेपी, तीन समाजवादी, दो कांग्रेस, एक आम आदमी, दो भारतीय शक्ति चेतना, दो सभीजन पार्टी और एक राष्ट्रीय जनसत्ता, एक सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया और एक प्राउटिस्ट ऑफ इंडिया के कैंडीडेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इन कैंडीडेट ने भरा नॉमिनेशन
कैंडीडेट --पार्टी--सीट्स
सलिल विश्नोई--बीजेपी--सीसामऊ
प्रमोद जायसवाल--कांग्रेस--आर्य नगर
कनिष्क पांडे--कांग्रेस--महाराजपुर
कवलदीप सिंह--आप--गोविंद नगर
सीमा उत्तम--भारतीय शक्ति चेतना--किदवई नगर
हीरा देवी--भारतीय शक्ति चेतना कल्याणपुर
फतेह बहादुर सिंह--सपा--महाराजपुर
अमिताभ बाजपेई--सपा--आर्य नगर
इरफान सोलंकी--सपा--सीसामऊ
अभिजीत सिंह सांगा--बीजेपी--बिठूर
अमित कुमार--राष्ट्रीय जनउत्थान--घाटमपुर
अशोक पासवान--सभी जन पार्टी --घाटमपुर
अलोक कुमार--सभी जन पार्टी--किदवई नगर
अनूप कटियार--सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया- कल्याणपुर
संतोष कुमार गिल-- प्राउटिस्ट ऑफ इंडिया- गोविंद नगर
तीन दिन में 22 उम्मीदवार
25 जनवरी यानी नॉमिनेशन के पहले दिन ट्यूजडे को सिर्फ बिठूर से समाजवादी पार्टी के कैंडीडेट मुनीन्द्र शुक्ला ने नॉमिनेशन फार्म भरा था। जबकि 26 जनवरी को अवकाश रहा। वहीं थर्सडे को छह और फ्राईडे को पन्द्रह कैंडीडेट ने अपना नामांकन कराया।
अबतक इन सीट्स में भरे गए फार्म
सीट नॉमिनेशन
गोविंद नगर 4
कल्याणपुर 3
आर्यनगर 3
बिठूर 2
घाटमपुर 3
किदवई नगर 2
सीसामऊ 2
महाराजपुर 3
कैंट 0
बिल्हौर 0