- 3080 स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कारणों के चलते छोड़ दी परीक्षा
KANPUR: 21798 स्टूडेंट्स ने फ्राईडे को बीएड का एग्जाम दिया। जबकि 3800 स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कारणों के चलते एग्जाम छोड़ दिया। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी व संबद्ध बीएड कालेजों में दाखिले के लिए शुक्रवार को शहर के 55 केंद्रों पर बीएड ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट आयोजित हुई। जिसमें कुल 3080 परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणों के चलते परीक्षा छोड़ दी।
शांतिपूर्ण ढंग से
एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि दोनों ही पालियों में सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराई गई। वहीं, सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार डा.अनिल यादव ने बताया कि एग्जाम में कुल 24878 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, हालांकि कुल 21798 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। सुबह से हुई परीक्षा में परीक्षार्थियों के बीच कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया गया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी डा.रिपुदमन सिंह व एग्जाम कंट्रोलर डा.संदीप सिंह ने कई सेंटर्स का निरीक्षण किया। कुल 240 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए थे।