हर आने वाले नए साल से हम बहुत सी उम्मीदें लगाते हैं, लेकिन कुछ पूरी होती हैं और कुछ अधूरी रह जाती हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने भी कानपुराइट्स के लिए ईयर-2021 के लिए कुछ उम्मीदें सरकार, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस से लगाई हैं। ये उम्मीदें पूरी हुई तो देश और प्रदेश में कानपुर का कद और बढ़ेगा। एक उम्मीद 2021 के नाम
1. एयरपोर्ट टर्मिनल
कानपुर की एयर कनेक्टिविटी 2021 में और स्ट्रॉन्ग हो जाएगी। चकेरी में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। इसके बनने के बाद कई शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी। वहीं 6 फ्लाइट एक साथ एयरपोर्ट पर उतर सकेंगी।
2. अब दिल्ली दूर नहीं
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर शुरू होने के साथ ही कानपुर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। जून महीने से कानपुर-दिल्ली का सफर महज 4 घंटे में पूरा होगा। इसके साथ ही दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर मेंटीनेंस बढ़ने से एक्सीडेंट भी कम होंगे।
3. साउथ सिटी में प्रशासनिक भवन
साउथ सिटी के लाखों लोगों को अब प्रशासनिक कार्य के लिए कचहरी तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। डा। बीएन भल्ला हॉस्पिटल कैंपस में 3 मंजिला प्रशासनिक भवन इस साल बनकर तैयार हो जाएगा। यहां तमाम बड़े अधिकारी बैठेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
4. बोट क्लब
कई सालों से वेटिंग में चल रहा बोट क्लब इस साल शुरू हो जाएगा। केडीए बोट खरीदने के लिए 1.50 करोड़ रुपए का टेंडर भी कर चुका है। वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इस साल स्टेट और नेशनल लेवल के कॉम्पिटीशन भी आयोजित किए जाएंगे।
5. 100 इलेक्ट्रिक बसें
मार्च से अप्रैल के बीच में 100 इलेक्ट्रिक बसें सिटी की रोड्स पर दौड़ने लगेंगी। इससे पॉल्यूशन तो कम होगा ही, सिटी बस में सफर भी आरामदायक होगा। इसके लिए अहिरवां में इलेक्ट्रिक बस डिपो का निर्माण भी शुरू हो गया है। इस साल इसके शुरू होने की पूरी उम्मीद है।
6. 4 एक्यूआई स्टेशन बनेंगे
सिटी में अभी तक सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ब्रम्हनगर चौराहे पर ही पॉल्यूशन मॉनिटर करता है। इसका दायरा बढ़ाने के लिए सिटी में 4 और जगहों पर पॉल्यूशन सेंसर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है।
7. बनेगा बिजली थाना
आम लोगों की सहूलियत के लिए बिजली थाना बनाया जाएगा। जिसमें केवल बिजली चोरी, बिजली के मीटर संबंधित केस यहां दर्ज किए जाएंगे। अभी ये केस जिले के थानों में दर्ज किए जाते हैं। बिजली के मामलों की प्राथमिकता पर जांच होगी और मामले जल्दी हल होंगे।
8. थानों में होगा मनोरंजन
थानों में मनोरंजन कक्ष बनाए जाएंगे। इससे माहौल हेल्दी रहेगा। आम लोगों में पुलिस की छवि बदलेगी। थानों में बंदियों को वातावरण अच्छा रहेगा। पुलिस कर्मियों का लोगों से दोस्ताना व्यवहार होगा। थर्ड डिग्री का इस्तेमाल पुलिस को नहीं करना होगा।
9. लेड माउंटेड ड्रोन
बिकरू कांड में रोशनी न होना भी 8 जवानों के शहीद होने की वजह मानी गई। रात को रेड को दौरान रोशनी करने के लिए लेड माउंटेड ड्रोन लाया जाएगा। जिससे बदमाशों को पकड़ने में मदद मिलेगी। वहीं साइबर अपराध की जांच के लिए साइबर लैब भी खुलेगी।
10. मल्टी स्पोर्ट्स कॉॅम्प्लेक्स
स्मार्ट सिटी के तहत पालिका स्टेडियम में मल्टीलेवल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके बनने से कानपुराइट्स को इनडोर गेम्स खेलने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। सिटी के प्लेयर्स को भी बढ़ावा मिलेगा।
11. गंगा पार्क
अटल घाट के पीछे खाली पड़ी 25 एकड़ जमीन पर गंगा थीम पार्क बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके बनने से सिटी को सीधे तौर पर गंगा से भावनात्मक रूप से जोड़ा जाएगा। यहां मां गंगा की पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को भी बताया जाएगा।
12. जीटी रोड 6 लेन
कानपुर-अलीगढ़ जीटी रोड को 6 लेन का काम तेजी से किया जा रहा है। कानपुर के ट्रेंच में अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा। इसे 2021 में ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद जाम की समस्या प्रमुख रूप से आईआईटी से शिवराजपुर तक खत्म हो जाएगी।
13. आउटर रिंग रोड
सिटी में जाम और पॉल्यूशन को कम करने के लिए कानपुर के चारों ओर 106 किमी। में आउटर रिंग रोड प्रस्तावित की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस मामले में अपनी हरी झंडी दे दी है। मंधना-भौंती बाईपास का भी निर्माण किया जाएगा। इसको रिंग रोड से कनेक्ट किया जाएगा।
14. 4 नए बस अड्डे
सिटी में ट्रैफिक लोड कम करने के लिए सिटी के बाहर चारों कोनो में 4 नए बस अड्डे बनाने का प्रस्ताव है। जिसको लेकर करबिगवां समेत विभिन्न स्थानों में 5 एकड़ जमीन भी कमिश्नर ने चिन्हित कर ली है। चारों बस स्टेशन के शुरू होने के बाद सिटी की सड़कों से रोडवेज बसों का लोड 75 परसेंट कम हो जाएगा।
15. वर्ल्ड क्लास कानपुर सेंट्रल
रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का बनाने के लिए आईआरएसडीसी ने मैप तैयार कर लिया है। जिसमें नए साल में रेलवे बोर्ड के मुहर लगाने की पूरी संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष के एंड तक स्टेशन को वर्ल्ड क्लास को बनाने के प्रोजक्ट की बिट भी लगाई जा सकती है।
16. झकरकटी बस टर्मिनल रिडेवलपमेंट
झकरकटी बस अड्डे को पीपीपी मॉडल के तहत रीडेवलपमेंट कर बेस्ट बनाया जाएगा। यूपी गवर्नमेंट ने इस पर मुहर भी लगा दी है। बस अड्डे में रीडेवलपमेंट वर्क करने के लिए कंपनी की तलाश की जा रही है। इस वर्ष झकरकटी बस अड्डे का रीडेवलपमेंट वर्क शुरू हो जाएगा।
17. बिल्हौर सोलर पॉवर प्लांट
- 225 मेगावाट क्षमता के इस सोलर पावर प्लांट में 140 और 85 मेगावॉट की दो यूनिटें है। यह प्लांट मार्च 2021 में अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा। जिसके बाद महज 3.17 रुपए प्रति यूनिट की दर से एनटीपीसी बिजली मुहैया कराएगी।
18- मल्टी सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक-
एलएलआर हॉस्पिटल कैंपस में पीएमएसएसवाई के तहत 200 करोड़ की लागत से बन रहा मल्टी सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक का निर्माण अप्रैल 2021 में पूरा हो जाएगा। इस ब्लॉक में आधा दर्जन नए सुपरस्पेशिएलिटी डिपार्टमेंट शुरू होंगे।
नई बर्न यूनिट-
19- हैलट इमरजेंसी के ठीक सामने निर्माणाधीन 24 बेड की नई बर्न यूनिट इस साल तैयार हो जाएगी। जिसके बाद बर्न पेशेंट्स के लिए डेडीकेटेड आईसीयू, ओटी और वार्ड होंगे। इसका निर्माण भी अंतिम चरण में है।
डफरिन में नया एनआईसीयू-
20- डफरिन हॉस्पिटल में नए एनआईसीयू का निर्माण शुरू हो चुका है। जोकि 2021 में पूरा हो जाएगा। इसके बाद सिटी में सरकारी क्षेत्र दो एनआईसीयू हो जाएंगे। जिससे बच्चों के क्रिटिकल केयर में ज्यादा आसानी से मुहैया हो सकेगी।
21- गांधी भवन में लाइट एंड साउंड
फूलबाग स्थित गांधी भवन का स्वरूप इस साल कुछ अलग ही दिखेगा। यहां कुछ निर्माण से कई परिवर्तन किए जा रहे हैं। इस भवन की महत्ता और स्वतंत्रता की लड़ाई का बखान करने के लिए लाइट एंड साउंड सिस्टम को भी लगाया जा रहा है।