पिछले काफी समय से आप इस तरह की अफवाहें सुन रहे हैं कि 2012 में दुनिया खत्म हो जाएगी। इस अफवाह में यह बताया गया था कि 21 दिसम्बर 2012 को दुनिया खत्म हो जाएगी। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने कहा है कि दुनिया खत्म होनी की बात कोरी अफवाह है।

4 अरब साल से चल रही धरती

नासा ने अपनी साइट पर लिखा है कि धरती पिछले 4 अरब से भी ज्यादा साल से चल रही है। इस तरह की कोई बात नहीं है कि 2012 के अंत में दुनिया खत्म हो जाएगी। यह पूरी तरह अफवाह थी। जिसे इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया में फैलाया गया था।

यूं फैली थी अफवाह

वैज्ञानिकों ने बताया कि सुमेर सभ्यता के समय खोजे गए एक संभावित ग्रह निबिरु के धरती से टकरा जाने की अफवाह से इस खबर को बल मिला था कि 2012 में दुनिया का खात्मा हो जाएगा। नासा ने यह भी साफ किया है कि माया सभ्यता का कैलेंडर दिसंबर 2012 में नहीं खत्म हो रहा। नासा साइंटिस्ट ने यह भी बताया है कि निबिरु ग्रह के इस साल 21 दिसम्बर को धरती से टकराने की बात में कोई सच्चाई नहीं है।

International News inextlive from World News Desk