कानपुर (ब्यूरो)। दो हजार के नोट बंद करने के आदेश के साथ ही इन नोटों को निकालने की होड़ मच गई है। अभी तक मार्केट में दिखाई न देने वाले दो हजार के नोट अचानक बढ़ गए हैं। लोग खरीददारी में दो हजार नोट पहले यूज कर रहे हैं। पेट्रोल पम्पों पर दो हजार नोट विवाद की वजह भी साबित हो रहे हैं। कम मात्रा में पेट्रोल लेने पर दो हजार रुपए के फुटकर न होने का बहाना बनाकर लौटाने से विवाद हो रहा है। बावजूद इसके अब पेट्रोल पम्पों पर दो हजार के नोटों के आने की संख्या पहले के मुकाबले पांच गुना तक हो गई है।
दो हजार का नोट लो बताओ
संडे को भी मार्केट्स में दो हजार रुपये के नोट खूब चलते दिखे। जल्दी नोट निकालने के चक्कर में रिटेल बिजनेसमैन भी जरूरत से ज्यादा का स्टाक करते हुए खरीदारी कर रहे हैं। इसलिए सामान्य रूप से उनकी होने वाली खरीदारी से ज्यादा मांग हो रही है। दो हजार रुपये के नोटों को खपाना है, इसलिए वह पहले ही उन्हें लेने के लिए पूछ ले रहे हैं। अगर दो हजार रुपये के नोट लो तो माल लें वरना दूसरी दुकान देखें।
कोई मना नही कर रहा
कुछ बिजनेसमैन को छोडक़र कोई इन नोटों को लेने से मना नहीं कर रहा है। होलसेल बिजनेसमैन भी आगे डिस्ट्रीब्यूटर को यह नोट दे रहे हैं। इसके अलावा बैंक में भी इन्हें जमा किया जा रहा है, इसलिए कोई समस्या नहीं हो रही है। कारोबारियों के मुताबिक पहले रोज जो कारोबार होता था उसमें दो हजार रुपये के नोट कभी कभार ही आते थे। वह अब 25 परसेंट तक बढ़ गए हैं।
बैंक पहुंचने लगे नोट
एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष इखलाक मिर्जा के मुताबिक अब जो पेमेंट आ रही है, उसमें 25 प्रतिशत धनराशि दो हजार के नोट की होती है। चंद कारोबारियों के अलावा कोई भी इन्हें लेने से मना नहीं कर रहा। वहीं कानपुर चाय व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम अग्रहरि ने बताया कि ज्यादातर बिजनेसमैन दो हजार का नोट ले रहे हैं क्योंकि वे भी आगे स्टाकिस्ट को दो हजार के नोट में भुगतान कर रहे हैं। इसके अलावा बैंक में भी नोट जमा हो रहे हैं, इसलिए कोई समस्या नहीं है।
अब पहले की तुलना में पांच गुना तक दो हजार के नोट आ रहे हैं। लोग दो हजार का नोट लेकर आ रहे है और 50 रुपए का पेट्रोल मांगते हैं। इससे फुटकर की समस्या हो गई है। मना करने पर लोग झगड़ा करने लगते हैं।
- ओमशंकर मिश्रा, प्रेसीडेंट पेट्रोल एंड एचएसडी डीलर्स एसोसिएशन
23 से बदले जाएंगे नोट, बैंक में एक्स्ट्रा काउंटर
बैंकों में 23 मई से दो हजार के नोट एक्सचेंज होंगे। यह सुविधा 30 सितंबर रहेगी। इसलिए बैंक शाखाओं में ज्यादा भीड़ पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए बैंक ऑफिसर अलर्ट हो गए हैं। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीजीएम ने सिक्योरिटी सिस्टम मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसमें सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है।
पुलिस के संपर्क में रहें
बैंक आफ बड़ौदा के सीजीएम ने अपने रीजनल हेड और जोनल हेड को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति से निपटने को बैंक के सेफ्टी इक्विपमेंट्स सही रखें। उनकी रोज जांच के भी आदेश दिए गए हैं ताकि वे खराब न हों। इसके अतिरिक्त अगर ब्रांच में नकदी सीमा से ऊपर हो रही हो तो उसे तुरंत चेस्ट में भेजा जाए। भीड़ की नियंत्रित करने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की जाए। नोट बदलने के लिए अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएं। अनियंत्रित भीड़ या किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस से लगातार संपर्क में रहें।
बैंकों को ये निर्देश
बैंक की सभी ब्रांच में सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कम से कम 45 दिन सुरक्षित रखी जाए
चेस्ट में यह 90 दिन और और लाकरसंचालन करने के संबंध में रिकार्डिंग 180 दिन सुरक्षित रखें
सुरक्षा अधिकारियों को पहले सप्ताह स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्यालय में ही रहने को कहा
एक बार में 2,000 रुपये के 10 नोट बदलने पर नहीं देनी होगी कोई पहचान
कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते में दो हजार के नोट में कितनी भी राशि जमा कर सकता है।