-चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन गायब होने और ट्रैफिक लाइट के काम न करने से नहीं कट पा रहे ई-चालान
- स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में डेली 20 हजार से अधिक ट्रैफिक वॉयलेशन होते रिकॉर्ड, चालान सिर्फ 300
KANPUR: स्मार्ट सिटी के तहत 24 चौराहों पर ट्रैफिक वॉयलेशन करने वालों पर जुर्माना वसूलने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए। स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में रोजाना 20 हजार से ज्यादा ट्रैफिक वॉयलेशन रिकॉर्ड भी हो रहे हैं, लेकिन कानूनन उनके चालान नहीं काटे जा रहे हैं। क्योंकि चौराहों पर स्टॉप लाइन और जेब्रा क्रॉसिंग नहीं बने हैं। ई-चालान में प्रिंट के साथ फोटो भी भेजी जाती है और दिखाया जाता है कि व्हीकल ओनर ने ट्रैफिक के किस नियम का वॉयलेशन किया है। ऐसे में कुछ चौराहों पर जहां व्यवस्था ठीक है, सिर्फ वहीं के 250 से 300 ई-चालान प्रिंट कर भेजे जा रहे हैं।
7 दिन में मांगी रिपोर्ट
बीते दिनों कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया था। जिसमें पाया कि ट्रैफिक वॉयलेशन रिकॉर्ड होने के बावजूद सिर्फ 2 परसेंट ही चालान जेनरेट हो रहे हैं। इस पर उन्होंने कमेटी बनाकर 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है। स्मार्ट सिटी आईटी एक्सपर्ट राहुल सब्बरवाल के मुताबिक स्मार्ट सिटी का काम ऑनलाइन चालान जेनरेट करने से लेकर कैमरों के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस तक का है। जेब्रा और स्टॉप लाइन बनाने का काम जिस विभाग की रोड है, उसका है।
ट्रैफिक लाइट की स्थिति खराब
शहर में ओनिक्स कंपनी ने 68 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट और बड़ा चौराहा और विजय नगर चौराहा पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम (आईटीएमएसस) लगाया था, लेकिन ज्यादातर चौराहों पर लाइट बंद हैं या खराब पड़ी हैं।
मंडे से ये कमेटी करेगी सर्वे
-राजवीर सिंह परिहार, यातायात निरीक्षक
-राहुल सब्बरवाल, आईटी एक्सपर्ट, स्मार्ट सिटी
-ट्रैफिक सेल नगर निगम
स्मार्ट सिटी के इन चौराहों पर ई-चालान
-गौशाला जेके फर्स्ट
-रामादेवी
-यशोदा नगर
-नौबस्ता
-बर्रा बाईपास
-सचान गेस्ट हाउस
-टाटमिल
-अफीमकोठी
-जरीबचौकी
-ईदगाह
-लाल इमली
-परेड
-घंटाघर
-नरोना
-फूलबाग
-ग्रीनपार्क
-भैरवघाट
-कंपनीबाग
-फजलगंज
-फजलगंज फायर स्टेशन तिराहा
-गौशाला सेकेंड
-बिठूर तिराहा
मेट्रो वर्क की वजह से बंद चौराहे
-गोल चौराहा
-गुरुदेव पैलेस
आईटीएमएस के चौराहे
-बड़ा चौराहा
-विजय नगर