- नए कारोना संक्रमित मिलने के मुकाबले स्वस्थ होने वाले पेशेंट्स की रफ्तार तेज
- संडे को 193 नए पेशेंट मिले, 5 की इलाज के दौरान मौत, एक्टिव केस 3942
KANPUR : सिटी में अब नए कोरोना संक्रमित के मुकाबले रिकवर होने वाले पेशेंट्स की रफ्तार काफी तेज हो गई है। संडे को 401 पेशेंट स्वस्थ हुए। अब तक कुल 20038 कोरोना पेशेंट स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 193 नए कोरोना संक्रमित पेशेंट मिले। हालांकि सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक यह संख्या 257 रही। जबकि लगातार रोजाना 5 हजार से अधिक लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। इन नए पॉजिटिव के साथ ही टोटल केस 24623 हो गए। एक्टिव केस अब 3942 बचे हुए हैं.
--------
58 किए गए डिस्चार्ज
संडे को होम आइसोलेशन के जरिए 343 पेशेंट स्वस्थ हुए। वहीं विभिन्न हॉस्पिटल्स में एडमिट 58 पेशेंट्स के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इनमें कांशीराम हॉस्पिटल्स से 17, रामा से 22 और नारायणा चिकित्सालय से 19 पेशेंट शामिल हैं।
इन मोहल्लों में मिले पॉजिटिव
तलाकमहल, शारदा नगर, नवाबगंज, अशोक नगर, जूही लाल कॉलोनी, गांधी नगर, जवाहर नगर, संजीव नगर, हर्ष नगर, आरके नगर, स्वरूपनगर, विनायकपुर, रावतपुर, कल्याणपुर, काकादेव, सर्वोदय नगर, नवीन नगर , लाजपत नगर, शास्त्री नगर, फजलगंज, अनवरगंज, नौबस्ता, बाबूपुरवा, गोविन्द नगर, साकेत नगर, किदवई नगर, बगाही, यशोदा नगर, कश्यप नगर, हंस नगर, दबौली, कृष्णा नगर, तात्याटोपे नगर, पनकी, विकास नगर, रामादेवी, जाजमऊ, शिवकटरा, गांधी नगर, गुजैनी, जूही सफेद कालोनी, लखनपुर, दौलतगंज, बर्रा, दामोदर नगर, आर्य नगर, मकड़ीखेड़ा, सिविल लाइंस, आजाद नगर, दर्शनपुरवा, लालबंगला, जनरलगंज, निराला नगर आदि
हैलट में चार पेशेंट ने दम तोड़ा
संडे को इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोगों की मौत हैलट हॉस्पिटल और कांशीराम हॉस्पिटल में एक पेशेंट की मौत हुई। सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक ये पेशेंट पहले से डायबिटीज, सीकेडी, हाइपरटेंशन, सेप्टिसीमिया आदि बीमारियों से पीडि़त थे। इन मौतों के साथ सिटी में अब तक 643 कोरोना पेशेंट्स की मौत हो चुकी है।
संडे को इनकी हुई मौत
मोहल्ला-- एज--मेल/फीमेल
काकादेव-- 65- मेल
नौबस्ता-- 75-- मेल
गणेश नगर--74--मेल
कल्याणपुर--70-- फीमेल
जूही सफेद कालोनी--80- फीमेल