-सिटी की प्रमुख रोड्स और मार्केट्स में होंगे पिंक टॉयलेट, डीजे आईनेक्स्ट के एक्सक्यूज मी कैंपेन ने दिखाया असर

-महापौर प्रमिला पांडेय ने की घोषणा, टॉयलेट बनाकर रखरखाव साफ-सफाई के लिए मार्केट एसासिएशन को हैंडओवर होंगे

Kanpur: आखिरकार दैनिक जागरण आई नेक्स्ट शहर की लाखों महिलाओं की आवाज को जिम्मेदारों तक पहुंचाने में सफल रहा। आवाज ने अपना असर भी दिखाया है। सिटी की प्रमुख रोड्स और मार्केट्स में ख्0 पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। जिससे वो बिना किसी टेंशन के बाहर निकल सकेंगी और शॉपिंग भी कर सकेंगी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कैंपेन 'एक्सक्यूज-मी' के तहत व्यापारियों और महापौर के बीच आयोजित चर्चा के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय ने इसकी घोषणा की। महापौर ने सभी व्यापारी संगठनों को सुनने और महिलाओं की उठाई गई समस्या की गंभीरता को समझते हुए ख्0 पिंक टॅयलेट बनाने का वादा किया। साथ ही यह भी कहा कि इसमें साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। 'एक्सक्यूस-मी' अभियान की सराहना करते हुए महापौर ने कहा कि ऐसे अभियान समाज में व्यापक बदलाव लाते हैं।

जहां जगह नहीं फाइबर टॉयलेट

महापौर ने सभी व्यापारी संगठनों को आश्वस्त किया कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के माध्यम से जिस भी मार्केट में पिंक टॉयलेट नहीं हैं और जगह की कमी है, वहां फाइबर पिंक टॉयलेट लगवाए जाएंगे। जहां मार्केट में जगह मिल जाएगी, वहां पक्के पिंक टॉयलेट बनवाएं जाएंगे। व्यापारियों ने भी महापौर को पूरी तरह आश्वस्त किया कि लगने के बाद पिंक टॉयलेट की पूरी देखरेख मार्केट के व्यापारी संगठन करेंगे।

बढ़कर भ्00 रुपए होगा जुर्माना

शहर में अब कहीं भी खुले में टॉयलेट करने पर भ्00 रुपए तक जुर्माना लगेगा। चर्चा में महापौर ने घोषणा करते हुए कहा कि पुरुषों द्वारा कहीं भी खुले में टॉयलेट करने पर महिलाओं को बड़ी शर्म महसूस होती है। ऐसे में अब क्00 रुपए जुर्माने को बढ़ाकर भ्00 रुपए किया जाएगा। इसका प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी में रखा जाएगा। अब खुले में टॉयलेट करने वालों से सख्ती से नगर निगम निपटेगा।