- अगस्त 2017 से दिसंबर 2019 के बीच डीजल की खपत ज्यादा दिखा किया घोटाला

- जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने तीन जेई सहित पांच इम्प्लाइज को पाया दोषी

KANPUR: केडीए में हुए डीजल घोटाले में इम्प्लाइज को सस्पेंड कर दिया गया है। , जबकि तीन इंजीनियर के सस्पेंशन की सिफारिश शासन से की गई है। इसके लिए केडीए ने विशेष सचिव आवास को लेटर भेजा है।

करोड़ों का खेल किया गया

दरअसल अगस्त 2017 से दिसंबर 2019 के बीच केडीए में डीजल का अधिक खर्च दिखाकर करोड़ों का खेल किया गया था। नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जलकल कर्मचारी समन्वय संघ ने इसकी शिकायत की थी। मामले की जांच एक कमेटी से कराई गई। कमेटी ने जांच में केयर टेकर विभाग में तैनात रहे तीन जूनियर इंजीनियर और दो इम्प्लाइज को दोषी पाया। जूनियर इंजीनियर में कर्मेंद्र सिंह, असत अली सिद्दी और र¨वद्र प्रकाश शामिल हैं। इन तीनों जेई को निलंबित करने के लिए केडीए उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने विशेष सचिव आवास को पत्र भेजा है। इसके साथ ही केयर टेकर अनुभाग में तैनात माली सुनील और मेट मुकेश को सस्पेंड कर दिया गया है। सुनील के मामले की जांच विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला को सौंपी गई है, वहीं मुकेश की जांच विशेष कार्याधिकारी आलोक वर्मा को दी गई है।