- जनवरी से कोर्स शुरू होंगे, फॉर्नर स्टूडेंट्स को नहीं देना होगा कोई शुल्क
- इंडियन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और फॉरनर्स को ऑफलाइन आवेदन करना होगा
KANPUR : आईआईटी कानपुर से एमटेक और पीएचडी के लिए दो नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी के नियमों के मुताबिक, साल में दो बार एमटेक, पीएचडी के लिए एडमिशन होते हैं। पहला प्रॉसेस जनवरी और दूसरा जून-जुलाई में पूरा किया जाता है, लेकिन जून में कोरोना की वजह से एडमिशन के लिए आवेदन नहीं लिए गए, जबकि एडमिशन जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट से पहले शुरू हो गया। जनवरी से शुरू होने वाले कोर्स के लिए अप्लाई की डेड लाइन 2 नवंबर है। इंडियन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फार्म भरना होगा, जबकि विदेशी छात्र केवल ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी की फीस 400 रुपए है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग छात्रों की 200 रुपए फीस निर्धारित है। विदेशी छात्रों की फीस पूरी तरह से फ्री है।
इन सब्जेक्ट्स में करें आवदेन?
- पीएचडी (इंजी.) - एयरोस्पेस इंजीनिय¨रग, बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनिय¨रग, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनय¨रग, इंडस्ट्रीयल एंड मैनेजमेंट इंजीनिय¨रग, मैटेरियल साइंस, मैकेनिकल इंजीनिय¨रग।
- पीएचडी (साइंस)- केमिस्ट्री, अर्थ साइंस, इकोनॉमिक्स साइंस, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिक्स।
- पीएचडी (मैनेजमेंट)- इंडस्ट्रीयल एंड मैनेजमेंट इंजीनिय¨रग।
- पीएचडी (डिजाइन)- इंटर डिसिप्लिनरी प्रोग्राम इन डिजाइन।
- पीएचडी (ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंसेज)- इंग्लिश, फाइन आर्ट्स, फिलॉस्पि, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी और अन्य शामिल हैं।
- एमटेक-मैटेरियल साइंस एंड इंजीनिय¨रग ।
- एमएस (रिसर्च)- एयरोस्पेस इंजीनिय¨रग, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल।