-बूंदाबांदी और तेज हवा चलने के आसार
KANPUR: सिटी में ख् दिनों तक लोगों को कड़क धूप से राहत मिल सकती है। फ्राइडे और सैटरडे को तेज हवा संग बूंदाबांदी के आसार हैं। कुछ जगहों पर भ् मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। सीएसए के वेदर डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी डॉ। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले ख् दिन बाद नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसकी वजह से उत्तर पश्चिमी हवा चलने लगी हैं।
बादल छाए रहेंगे
दक्षिण में अरब सागर से दक्षिण पश्चिम हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर आ रही है। दोनों हवाओं की वजह से बारिश, तेज हवा और बादलों की गर्जना की आशंका है। आसमान में अत्याधिक ऊंचाई पर बादल छा सकते हैं। बुधवार को फतेहपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में हल्की बारिश हुई थी। प्रदेश में कानपुर, लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, फर्रुखाबाद आदि शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान फ्फ्.ब्, न्यूनतम क्म्.म् डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। हवा ख्.ब् किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली।