कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में शातिर चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे है। शनिवार देर रात चोरों ने शिवकटरा स्थित ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर नगदी व जेवरात समेत करीब ढाई लाख रुपए का माल पार कर दिया। जाजमऊ पोखरपुर निवासी पप्पू सोनी सर्राफ हैं। उनकी शिव कटरा में अनिल मिश्रा के मकान में राधारानी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को वे दुकान बंद करके घर गए थे। रविवार को जब वे दुकान पहुंचे तो शटर बंद होने के बावजूद उसका शटर का लाक टूटा था।
दुकान के अंदर जाकर देखा तो गुल्लक में रखे 10 हजार रुपये नकद करीब ढाई किलो चांदी और 10 ग्राम सोना समेत ढाई लाख रुपये का माल गायब था। जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखें। हालांकि सीसीटीवी काम नहीं करने के कारण आरोपित कैद नहीं हो सके है.थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
30 दिनों में 15वीं चोरी
चकेरी में बीते एक जुलाई से अब तक यह 15वी चोरी हैं। इससे पहले बीती पांच जुलाई को चकेरी के सुभाष रोड और गंगागंज में चार दुकानों से चोरी की घटना हुई थी। उसके बाद अहिरवां में 21 जुलाई को सात दुकानो में चोरी हुई थी। उसी रात को चकेरी थाने के पीछे नीलकंठ मार्केट से भी चोरों ने दो घरों से नकदी और मोबाइल पार कर दिए थे। इसके बाद बीते 25 जुलाई को शिवकटरा में थोक परचून अजय गुप्ता की दुकान में करीब 4.50 लाख रुपये की चोरी हुई थी।
फ्लैट का ताला तोड़ा, सात लाख का माल पार
चमनगंज के सईदाबाद निवासी नौशाद अहमद के फ्लैट का ताला तोड़कर चोर नकदी व जेवर समेत सात लाख का माल उड़ा ले गए। उन्होंने बताया कि वह मोहर्रम पर पत्नी शाहीन नाज व बच्चों के साथ कर्नलगंज में ससुराल गए थे। थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।