- किदवई नगर ओ ब्लॉक में सबमर्सिबल पम्प के गोदाम में फ्राईडे को लगी भीषण आग
- फायर ब्रिगेड की पांच गाडि़यों ने पाया काबू, ऊपरी मंजिल में फंसे लोगों को बचाया
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : फ्राईडे को तीन घंटे तक फायर ब्रिगेड के जवान आग से लड़ते रहे। इसके बाद वह आग पर काबू पा सके। लेकिन तब तक किदवई नगर के ओ ब्लॉक में सबमर्सिबल पम्प का गोदाम जलकर खाक हो चुका था। जिसमें ढाई करोड़ से ज्यादा का माल राख हो गया। कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिलने पर जूही थाने का फोर्स और फायर ब्रिगेड की पांच वाहन मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने सबसे पहले मकान के ऊपरी हिस्से में फंसे लोगों को बाहर निकाला। धुएं की वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। पड़ोस के लोग भी दहशत की वजह से अपने घरों से निकला कर बाहर आए। गोदाम के मालिक के मुताबिक, आग से ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है।
शार्ट सर्किट से लगी आग
ओ ब्लॉक निवासी सौरभ राठौर ने बताया कि मकान के ग्राउंड फ्लोर में फाल्कन कम्पनी के सबमर्सिबल पम्प का गोदाम और पहली मंजिल पर आफिस है। दूसरी मंजिल पर उनकी फैमिली रहती है। फ्राइडे सुबह करीब 9.30 बजे गोदाम में आग लग गई। गोदाम में ताला लगा होने की वजह से पहले पता नहीं चला। धुएं की वजह से सांस लेना दूभर होने लगा तो मामले की जानकारी हुई। जब तक गोदाम का ताला खोला जाता। उससे पहले आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी।
आग बुझाने के साधन नहीं थे मौजूद
सूचना पर फजलगंज और मीरपुर फायर स्टेशन से एक के बाद एक पांच फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मौके पर पहुंची। तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम मालिक सौरभ ने बताया कि गोदाम और ऑफिस के मैनेजर दिलशाद खान हैं। वे आफिस के काम से बाहर है। बड़ा गोदाम होने के बावजूद आग बुझाने के साधन गोदाम में नहीं थे। जिसकी वजह से आग कम समय में फैल गई। सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।