कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर सहित पूरे प्रदेश में 120 माइक्रोन से कम सिंगल यूज प्लास्टिक के यूज पर पूरी तरह से बैन है। इसे लेकर स्पेशल अभियान 2.0 की शुरुआत मंगलवार से नगर निगम करने जा रहा है। जो तीन जुलाई तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन को लेकर कार्रवाई के साथ-साथ इससे होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को अवेयर भी किया जाएगा। तीन जुलाई को वल्र्ड प्लास्टिक बैग फ्री डे पर नगर निगम कानपुराइट्स को थैला बैंक, बर्तन बैंक और रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल पॉलिसी के प्रति जागरूक भी करेगा।

इन प्रोडेक्ट पर लगी रोक
प्लास्टिक के गिलास, चम्मच, स्ट्रा, प्लास्टिक की कटोरी, कैरी बैग, चाय की पन्नी, लंच पैकेट में यूज होने वाला कवर, स्वीट बाक्स में यूज होने वाल कवर, बुके में यूज होने वाली पॉलीथिन, सिगरेट के पैकेज में लगी प्लास्टिक का कवर, रैप करने वाला प्लास्टिक पेपर आदि अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडेक्ट। राज्य मिशन निदेशालय सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान 2.0 के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को बैन सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती के आधार पर रैकिंग कर उन्हें पुरस्कृत भी करेगा।
---------------
पॉलीथिन के खिलाफ चार वर्षो अब तक कार्रवाई
2019 - 4,978 केजी
2020 - 22,994 केजी
2021 - 32,142 केजी
2022 - 17,035 केजी
(जब्त की गई पॉलीथिन किलोग्राम में है)

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मंगलवार से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। करीब 19 तरह के प्रोडेक्ट पूरी तरह से बैन किए गए हैं। मार्केट में उसका यूज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जब्त भी किया जाएगा।
-डॉ। अमित सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम