कानपुर (ब्यूरो) सीएलई की ओर से जारी एक्सपोर्ट के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक कानपुर रीजन से भी लेदर एक्सपोर्ट में खासी बढ़ोत्तरी हुई है। कानपुर से लेदर एक्सपोर्ट सबसे ज्यादा होता है। इसके अलावा प्लास्टिक, होजरी और इंजीनियरिंग गुड्स भी एक्सपोर्ट प्रमोशन की इस योजना में शामिल किए गए हैं। फॉरेन टे्रड के ज्वाइंट डीजी अमित कुमार ने जानकारी दी कि यूपी में एक्सपोर्ट के मामले में कानपुर नोएडा, गाजियाबाद और मुरादाबाद के बाद चौथे नंबर पर है। डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब स्कीम में प्रदेश में 6 डिस्ट्रिक्ट को शामिल किया गया है। मीटिंग में सीएलई के वाइस चेयरमैन आरके जालान, रीजनल चेयरमैन जावेद इकबाल, मनोज अग्रवाल, रीजनल डायरेक्टर पल्लवी दुबे, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज सर्वेश्वर शुक्ला, डायरेक्टर एमएसएमई वीके वर्मा समेत शहर के प्रमुख एक्सपोटर्स मौजूद रहे।