कानपुर (ब्यूरो)। सिटी के छह सेंटर्स पर मंडे को यूपी कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (यूपीकैटेट) का आयोजन किया गया। यूपी की पांच एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज (स्टेट यूनिवर्सिटी) में एडमिशन के लिए होने वाले एग्जाम में मंडे को यूजी क्लास के एंट्रेंस टेस्ट में 186 स्टूडेेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया। टोटल 3330 में से 3144 कैंडीडेट्स एग्जाम में शामिल हुए। सीएसए रजिस्ट्रार पीके उपाध्याय ने टीम के साथ एग्जाम सेंटर्स का निरीक्षण किया। एग्जाम देकर निकले कैंडीडेट्स ने फिजिक्स और केमिस्ट्री के क्वेश्चंस को कठिन बताया।
मॉडरेट रहा पेपर
एग्जाम देकर निकले स्टूड़ेंट्स ने पेपर को मॉडरेट बताया। कुछ स्टूडेंट्स ने फिजिक्स तो कुछ ने फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों को कठिन बताया। इसके अलावा बायो और मैथ्स के सवालों को मीडियम बताया गया। ओवरआल स्टूडेंट्स का कहना था कि पेपर मॉडरेट था। पढक़र आने वाले स्टूडेंट्स को कोई भी दिक्कत नहीं हुई है।
पीजी और पीएचडी का एंट्रेंस आज
सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया की ट्यूसडे को पीजी/ पीएचडी के 902 कैंडीडेट्स सिटी के दो एग्जाम सेंटर्स पर एग्जाम देंगे, जिसमें जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर कानपुर और कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज कृष्णा विहार पनकी रोड कल्याणपुर हैैं। एग्जाम सुबह नौ से 12 तक की शिफ्ट में होगा। विकास नगर स्थित सेंटर में सेकेंड शिफ्ट में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक एमबीए में एडमिशन के लिए एग्जाम होगा। इस बार यूपी कैटेट 2024 का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी मेरठ की ओर से कराया जा रहा है। एंट्रेंस क्लियर करने वालों को कानपुर, अयोध्या, मेरठ, बांदा और कुशीनगर स्थित स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्स में एडमिशन मिलता है।
फिजिक्स के क्वेश्चन आसान नहीं थे। वह ट्रिकी आए थे। इसके अलावा केमिस्ट्री के कुछ क्वेश्चन घुमावदार थे। पेपर को आसान नहीं बोल सकते।
सौरभ वर्मा, बाराबंकी
फिजिक्स और केमिस्ट्री के क्वेश्चंस कठिन थे। इसके अलावा ओवरआल पेपर को साल भर तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया था।
आर्या पवार, सहारनपुर