कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी ईस्ट रवींद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मोबाइल चोर की पहचान राजकुमार महतो निवासी ग्राम महराजपुर नया टोला थाना जिला साहिबगंज (झारखंड) के रूप में हुई है। राजकुमार को चकेरी पुलिस ने रात करीब पौने एक बजे गोल चक्कर के पास 181 चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि वह पिछले महीने अपने बड़े भाई समेत पांच लोगों के साथ शहर आया था और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चुराने की घटना को अंजाम देता था। पुलिस एवं सर्विलांस की टीम मोबाइल चोर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
दिल्ली जाने की तैयारी में थे
पकड़े गए राजकुमार महतो ने बताया कि उसे झारखंड से दिल्ली जाना था। 181 मोबाइल वह झारखंड से लाया था। कानपुर में उसके गैैंग के लोग मौजूद हैैं। उनसे चोरी के मोबाइल की खेप लेकर दिल्ली जाना था। उसने बताया कि कई प्रदेशों से चोरी हुए मोबाइल दिल्ली में कम दाम पर खरीदे जाते हैैं। उनकी आएमईआई एक बड़े बाजार में ब्रेक की जाती है, उसके बाद मोबाइल दूसरे देश में भेज दिए जाते हैैं।
कानपुर में मौजूद शातिर राजकुमार महतो के गैैंग के लोगों की तलाश सर्विलांस टीम कर रही है।
रवीन्द्र कुमार, डीसीपी ईस्ट