कानपुर (ब्यूरो) अनुबंधित एसी बसों का संचालन करने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने यूपी के आठ रूटों को चिन्हित किया है। जिनमें अगले सप्ताह से बसों का संचालन शुरू होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, अनुबंधित बसों की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जैसे-जैसे बसें आ रही है। वैसे-वैसे बसों को दो-दो कर रूटों पर भेजा जा रहा है।


30 जनरथ बसें कानपुर में
आरएम लव कुमार ने बताया कि वर्तमान में कानुपर रीजन के पास 30 जनरथ बसें है। वहीं प्रयागराज समेत यूपी के विभिन्न एक दर्जन से अधिक डिपो की एसी जनरथ बसें दिल्ली समेत अन्य रूटों पर वाया कानपुर संचालित होती हैं। गर्मी के मौसम में एसी बसों की डिमांड बढ़ जाती है। लिहाजा एसी बसों के लिए पैसेंजर्स को एक से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। रोडवेज में 18 अनुबंधित एसी बस के आने से सैकड़ों पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।

पैसेंजर्स की डिमांड के मुताबिक,
रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि रोडवेज लगातार पैसेंजर्स सुविधाओं को लेकर अपने आपको अपडेट कर रहा है। एसी बसों को अनुबंधित कर संचालित करना इसी दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने बताया कि फस्र्ट फेज में 18 बसें जल्द मिल जाएंगी। जिसके बाद सेकेंड फेज में पैसेंजर्स की डिमांड को देखते हुए रूटों को चिन्हित कर और एसी बसों को अनुबंधित किया जाएगा।

किसी रूट को मिलीं कितनी एसी बसें
झकरकटी बस अड्डे से रायबरेली 2
झकरकटी बस अड््डे से वाराणसी 4
झकरकटी बस अड्डे से दिल्ली 5
झकरकटी बस अड्डे से गोरखपुर 4
झकरकटी बस अड्डे से प्रयागराज 2

आंकड़े
- 100 से अधिक एसी बसों का डेली आवागमन
- 30 एसी जनरथ बसें कानपुर रीजन के पास
- 18 एसी अनुबंधित बसों जल्द रोडवेज में आ जाएंगी
- 100 से अधिक एसी व नॉन एसी अनुबंधित बसें चलाने की तैयारी
- 8 हजार से अधिक पैसेंजर्स डेली एसी बसों में करते सफर

रोडवेज अपने पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार अपने आपको अपडेट कर रहा है। इसके चलते ही रोडवेज ने अनुबंध पर एसी बसों को चलाने का निर्णय लिया था। अगले सप्ताह से प्रमुख रूटों पर ये जाएगी।
लव कुमार, आरएम, रोडवेज कानपुर रीजन