- 18 से 44 साल एज गु्रप में अब तक चार लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई थी, लेकिन 18 से 44 साल तक की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत केंद्र सरकार के फैसले के बाद 1 मई से हुई। इससे पहले इस एज गु्रप के 41 हजार के करीब हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई थी। कोरोना की दूसरी लहर में इसी एज गु्रप में सबसे ज्यादा संक्रमण फैला ऐसे में जब इस एज गु्रप के लोगों को वैक्सीन लगवाने का मौका मिला तो उन्होंने बढ़ चढ़ कर वैक्सीन लगवाई। बीते करीब दो महीनों में ही साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। सिटी में कुल वैक्सीनेशन का यह 46 फीसदी से ज्यादा है। वहीं बीते हफ्ते इस एज गु्रप में सबसे ज्यादा 67 हजार लोगों को वैक्सीन लगी और उन्हें कोरोना से सुरक्षा प्राप्त हुई।

किस एज गु्रप में कितनों को लगी वैक्सीन

8,85,901- को लगी वैक्सीन की डोज

7,57,425- को लगी फ‌र्स्ट डोज

1,28,476- को लगी सेकेंड डोज

5,11,429- पुरुषों को लगी डोज

3,74,263- महिलाओं को लगी वैक्सीन

209- थर्ड जेंडर को लगी वैक्सीन

--------------

4,00,668- डोज 18 से 44 साल के लोगों को लगी

2,69,283- डोज 45 से 60 साल एज गु्रप के लोगों को लगी

2,15,950- डोज 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगी

----------------

18-44 साल एज गु्रप वालों के वैक्सीनेशन को कैसे मिली रफ्तार

41,379- लोगों को 16 जनवरी से 30 अप्रैल तक लगी वैक्सीनन(फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स)

1 से 7 मई- 14,988

8 से 14 मई-20,697

15 से 21 मई-36,489

22 से 28 मई-53,657

29 मई से 4 जून-59,063

5 जून से 11 जून-45,980

12 से 18 जून-39,273

19 से 25 जून-67,512- पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन

26 जून से 28 जून तक-10458

--------------------