कानपुर (ब्यूरो) मौसम खराब होने से प्रोग्राम शुभारंभ सुबह निर्धारित समय 11 बजे से आधा घंटा देरी से शुरू हो पाया। शोभायात्रा के साथ प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे। इसके बाद संस्थान के निदेशक प्रो। अभय करंदीकर उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया। सबसे पहले निदेशक ने संस्थान की वर्ष भर की उपलब्धियां बताईं। मुख्यमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने ब्लाकचेन आधारित ट्रांसमिशन प्रणाली का रिमोट से शुभारंभ करके 1723 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। इस प्रणाली से छात्र अपना रोल नंबर व इनरोलमेंट नंबर डालकर एप के जरिए ही डिग्री हासिल कर सकते हैं।
तीन विशिष्ट अतिथियों को मानद उपाधि
प्रधानमंत्री ने भौतिक वैज्ञानिक प्रो। रोहिणी मधुसूदन गोडबोले, इंफोसिस के सह-संस्थापक सेनापथी गोपालकृष्णन व शास्त्रीय गायक पंडित अजय चक्रवर्ती को मानद उपाधि प्रदान की। दो छात्रों अभ्युदय पांडेय को सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट के तौर पर प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल और यश माहेश्वरी को बेस्ट आलराउंडर के रूप में रतन स्वरूप स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया।
इतने स्टूडेंट्स को मिलीं डिग्रियां
कुल उपाधियां - 1723
डाक्टर आफ फिलोसोफी - 194
मास्टर आफ टेक्नोलाजी - 388
मास्टर आफ साइंस (रिसर्च) - 56
मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - 50
मास्टर आफ डिजाइन - 15
विजिनरी लीडर फार मैन्युफैक्चङ्क्षरग प्रोग्राम- 36
बैचलर मास्टर डुएल डिग्री - 136
मास्टर आफ साइंस (दो वर्षीय)- 143
मास्टर आफ साइंस (एमएससी-पीएचडी डुएल कोर्स) - 14
बैचलर आफ टेक्नोलाजी विद सेकेंड मेजर - 24
बैचलर आफ साइंस विद सेकेंड मेजर - 03
बैचलर आफ टेक्नोलाजी - 560
बैचलर आफ साइंस - 104