- ज्यादातर संपत्तियों को जय ने करीबियों के नाम से खरीदा, इनकम टैक्स विभाग ने शुरू की जांच
KANPUR : इनकम टैक्स विभाग ने बिकरू कांड के दुर्दात विकास दुबे के 'कैशियर' जय बाजपेयी की 17 प्रॉपर्टी की लिस्ट तैयार की है। इसमें प्लाट और बिल्डिंग समेत सभी तरह की प्रॉपर्टी हैं। विभाग इन प्रापर्टीज से जुड़े कागजात और उनके बारे में जानकारी जुटा रहा है ताकि इन पर बेनामी ¨वग अपनी कार्रवाई शुरू कर सके। जय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ईडी, पुलिस के साथ ही आयकर विभाग भी उसकी संपत्तियों की जानकारी जुटा रहा है।
इनकम टैक्स विभाग को जिन 17 प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है उनमें से बहुत सी जय बाजपेयी के नाम न होकर, दूसरों के नाम पर हैं। आयकर विभाग मान रहा है कि इन संपत्तियों को जय ने करीबियों के नाम से खरीदा। इनमें अपराध के जरिए विकास दुबे का कमाया काला धन खपाया गया है। विभाग ने संपत्तियों के मालिकों की भी जानकारी कर ली है और ये कैसे जय से जुड़े हैं, अब इसके लिंक तलाशे जा रहे हैं। आयकर विभाग इन सभी संपत्तियों को बेनामी ¨वग की जांच में देने से पहले सभी साक्ष्य जुटा लेना चाहता है।
इन सवालों का जवाब तलाश रहा इनकम टैक्स
-ये संपत्तियां कब खरीदी गई?
-विक्रेता को जो धन चुकाया, किस तरह और किसने चुकाया था?
-बैंक खाते से धन चुकाया तो खाता किसका था
-कैश पेमेंट किया गया तो क्या खरीदने वाले की आर्थिक स्थिति खरीदने की है?