- 17 कंपनी पीएसी और 1500 होमगार्ड की डिमांड की गई
- नॉमिनेशन से काउंटिंग तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
>
KANPUR : उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से सभी दल एक्टिव हो गए हैं। चुनाव आयोग लगातार बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहा है। नॉमिनेशन से लेकर काउंटिंग तक कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन जरूरी होगा। आचार संहिता का पालन करने के लिए 28 नोडल अधिकारी अपॉइंट किए गए हैं। शराब, गिफ्ट, पैसा आदि बांटने से रोकने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। बिना परमिशन कहीं भी होर्डिग बैनर, पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे।
100 मीटर की परिधि में
घाटमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को पुलिस प्रबन्ध के संबंध में कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। नामांकन के दौरान वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए तय मानको एवं जारी निर्देशों के क्रम में जरूरत के मुताबिक पुलिस प्रबन्ध के करने के लिए कहा गया है। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि नॉमिनेशन के दौरान नामांकन कक्ष से 100 मीटर की परिधि में बैरिकेडिंग कराई गई है। नॉमिनेशन रूम के इंट्री गेट पर डीएफएमडी या एचएचएमडी की जॉच से होकर ही प्रत्येक व्यक्ति को एंट्री दी जा रही है।
टोटल पोलिंग सेंटर्स - 260
टोटल पोलिंग बूथ - 481
टोटल वोटर्स -3,15,764
मेल वोटर्स - 1,73, 331
फिमेल वोटर्स - 1,42, 429
थर्ड जेंडर वोटर्स - 04
नॉमिनेशन- 9 से 16 अक्टूबर
नॉमिनेशन चेकिंग - 17 अक्टूबर
नाम वापसी - 19 अक्टूबर
वोटिंग - 3 नवंबर
रिजल्ट - 10 नवंबर
''चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक चुनाव कराए जाएंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाइपर सेंसटिव और सेंसटिव बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्सेज लगाई जाएंगी। पीएसी और होमगार्ड की भी मांग की गई है.''
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी कानपुर