कानपुर(ब्यूरो)।कानपुर उन्नाव खंड स्नातक निर्वाचन और खंडे शिक्षक निर्वाचन के नामांकन आखिरी दिन गुरुवार को कुल 13 कैंडिडेट ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। जिसमें स्नातक एमएलसी सीट के लिए 8 और शिक्षक एमएलसी के 5 कैंडिडेट ने पर्चा भरा। 5 से 12 जनवरी तक कुल 23 कैंडिडेट ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिसमें शिक्षक एमएलसी सीट के लिए 11 और स्नातक एमएलसी सीट के लिए 12 दावेदार सामने आए हैं। अब शुक्रवार को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी और शनिवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख है। ऐसे में अब चुनाव आयोग की तरफ से नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अंतिम दिन इनका नामांकन
अंतिम दिन गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में शिक्षक एमएलसी के लिए निर्दलीय विनोद कुमार, ओम प्रकाश, शिववरन सिंह, भाजपा से वेणु रंजन भदौरिया और कांग्रेस से संजय कुमार मिश्र गुरु जी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं स्नातक चुनाव के लिए निर्दलीय मोहम्मद मशरूफ, कमलेश कुमार यादव, जया सचान, महेश चन्द्र शर्मा, महेश कुमार विश्वकर्मा, संतोष कुमार धीवान, कांग्रेस से नेहा सिंह और भाजपा से अरुण पाठक ने नामांकन कराया है।
आज होगी नामाकंन पत्रों की जांच
कमिश्नर कार्यालय में एक हफ्ते तक भरे गए नामाकंन में कुल 23 दावेदारी पेश की गई है। जिसे लेकर शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी अब इन नामांकन पत्रों की जांच करेंगे। वहीं, नाम वापसी को लेकर शनिवार को अंतिम तारीख है। बता दें कि तीस जनवरी को होने वाले वोटिंग में स्नातक के लिए कुल 199 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, वहीं शिक्षक के लिए कुल 61 पेालिंग बूथ है। जिसमें दोनों चुनावों में कुल 2.28 लाख वोटर्स अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।
----------------------------
किसने-किसने पेश की दावेदार
शिक्षक के लिए 11 दावेदारी
कैंडिडेट--------नामांकन सेट----पार्टी
प्रियंका यादव------एक-------सपा
संजय कुमार मिश्र----दो-------कांग्रेस
वेणु रंजन भदौरिया----चार-----भाजपा
राज बहादुर सिंह चंदेल--दो------निर्दलीय
विनोद कुमार------चार-------निर्दलीय
डॉ। दिवाकर मिश्र---एक-------निर्दलीय
भूवनेश भूषण------एक------निर्दलीय
हरीश चन्द्र दीक्षित----एक-----निर्दलीय
शिव वरन सिंह-----दो-------निर्दलीय
हेमराज सिंह गौर----तीन------निर्दलीय
ओम प्रकाश -------चार -----निर्दलीय
----------------------
स्नातक के लिए 12 दावेदारी
कैंडिडेट--------नामांकन सेट---पार्टी
कमलेश यादव------दो-----सपा
अरुण पाठक--------चार----भाजपा
नेहा सिंह----------दो-----कांग्रेस
राजेश कुमार अहेरवार---एक---निर्दलीय
प्रवीण कुमार श्रीवास्तव---एक---निर्दलीय
संतोष कुमार तिवारी----एक---निर्दलीय
मोहम्मद मसरूफ-----एक---निर्दलीय
कमलेश कुमार यादव---एक----निर्दलीय
जया सचान-------एक----निर्दलीय
महेश चन्द्र शर्मा----एक----निर्दलीय
महेश कुमार विश्वकर्मा--एक--निर्दलीय
संतोष कुमार धीवान---एक---निर्दलीय
स्नातक के लिए वोटर्स
जिला पुरुष महिलाएं कुल वोटर
कानपुर नगर 90531 73896 164427
कानपुर देहात 14049 7345 21394
उन्नाव 14457 8690 23147
कुल 119037 89931 208968
-------------------
शिक्षक एमएलसी के लिए
जिला पुरुष महिलाएं कुल वोटर
कानपुर नगर 5516 5690 11206
कानपुर देहात 1649 427 2076
उन्नाव 3965 2155 6120
कुल 11130 8272 19402
------------------------------
किस डेट्स में क्या होगा
13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच
14 को नाम वापस लिया जा सकेगा
30 जनवरी को कराई जाएगी वोटिंग
8 बजे सुबह से शाम 4 बजे तक वोटिंग
2 फरवरी को चुनाव के आएंगे नतीजे