-कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सीएमओ ने डेली 4000 सैंपलिंग करने के लिए आदेश

-पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर फिर से कंटेंटमेंट जोन बनाने की तैयारी,

KANPUR। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन तेज होती जा रही है। सिटी में बीते 24 घंटे के अंदर 160 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे एक्टिव कोरोना पेशेंट की संख्या 667 पहुंच गई है। हालात खराब होता देख मेडिकल डिपार्टमेंट भी एक्टिव हो गया। सीएमओ के मुताबिक 160 नए पॉजिटिव केस में 31 लोगों को होम आइसोलेसन किया है। वहीं 129 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में आइसोलेट किया गया है। नए केस सिटी के कल्याणपुर, पनकी, शिवपुरी, चमनगंज, जगतपुरी, लाजपत नगर, दर्शनपुरवा, सचेंडी, काकादेव, श्यामनगर, सरसौल, स्वरूप नगर, जरौली, जाजमऊ, फेथफुलगंज, सर्वोदय नगर आदि विभिन्न इलाके के हैं।

सर्विलांस में लापरवाही

सिटी में कोरोना के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए फ्राइडे को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक की। एक बार फिर से कंटेंटमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कोरोना के बढ़ते केसस पर अंकुश लगाया जा सके। यह भी सामने आया है कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे पर यात्रियों की आधी-अधूरी सैंप¨लग हो रही है। महकमे के अधिकारी एवं कर्मचारी कांटेक्ट ट्रे¨सग से लेकर सर्विलांस में लापरवाही बरत रहे हैं। इससे कोरोना केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं।

डेली 4 हजार सैंपलिंग होगी

सीएमओ डॉ। अनिल मिश्रा ने बताया कि सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रे¨सग बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। रोजाना तीन हजार कांटेक्ट ट्रे¨सग का लक्ष्य दिया है। साथ ही सैंप¨लग भी बढ़ा दी है। चिकित्सा टीम को डेली 4000 सैंप¨लग कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे कोरोना पॉजटिव केस को समय पर चिन्हित कर उपचार मुहैया कराया जा सके। वहीं पॉजटिव केस से दूसरे लोगों में कोरोना न हो। इस पर अंकुश लगाया जा सके।