कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 160 जवानों की यूनिट की परमिशन मिल गई है। यहां से एयरलाइन सर्विस शुरू करने के लिए ऑफिस शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि नेक्स्ट वीक तक यहां से एयरलाइन सर्विस शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले यहां विमानों को लाकर ट्रायल कराया जाएगा।
मुंबई व बेंगलुरू के लिए है एयर लाइन सर्विस
सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ और यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया ने 26 मई को चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ किया था। वहां अधूरे पड़े काम पूरे कराए जा रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या विमान सेवा चालू करने की है। शहर से अभी इंडिगो के मुंबई और बेंगलुरु के ही विमानों का आवागमन है। ये भी पुराने एयरपोर्ट से ही उड़ान भर रहे हैं जबकि दिल्ली की स्पाइसजेट की सेवा बंद हो चुकी है। अब नए टर्मिनल भवन से उड़ान का दबाव है तो अधिकारी जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त कराने में लगे हैं। इंडिगो का साज-ओ-सामान नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा बीच-बीच में विमान का ट्रायल रन भी यहां से कराया जा रहा है ताकि ऐन मौके पर कोई दिक्कत नहीं आए।
67 के स्थान पर अब 160 सीआईएसएफ जवानों की यूनिट यहां सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। यूनिट की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्दी वह व्यवस्था संभाल लेगी। प्रयास है कि अगले सप्ताह तक विमान सेवा नए टर्मिनल से चालू करा दी जाए।
- संजय कुमार, एयरपोर्ट निदेशक