कानपुर(ब्यूरो)। शहïर की लाइफ लाइन कही जाने वाली जीटी रोड पर छाया अंधेरा दूर करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। केडीए जीटी रोड पर टाटमिल चौराहा से रामादेवी चौराहा तक के हिस्से को रोशन करेगा। इसके लिए टेंडर भी कॉल कर लिया है। जुलाई तक कार्य शुरू हो जाएंगे इसके अलावा 8.77 करोड़ रुपये से विभिन्न हाउसिंग स्कीम ब्यूटीफिकेशन व ट्री प्लांटेशन आदि वर्क होंगे। इसी तरह गंगा बैराज के पास थीम लाइटिंग के लिए आडियो सिस्टम लगेगा।
होंगे डेवलपमेंट वक्र्स
टाटमिल चौराहा से रामादेवी चौराहा तक बने डिवाइडर पर 1.49 करोड़ रुपये से लाइटिंग होगी। इसके अलावा 2.72 करोड़ रुपये से हाईवे सिटी विस्तार पार्ट तीन में डेवलपमेंट वक्र्स, 1.67 करोड़ रुपये में गंगा बैराज के पास थीम लाइङ्क्षटग के लिए आडियों सिस्टम, 94 लाख रुपये से जवाहरपुरम सेक्टर 14 में नवविकसित प्लाट्स के इलेक्ट्रिीफिकेशन किया जाएगा।90 लाख से सेंट्रल पार्क
90 लाख रुपये से शास्त्रीनगर में बड़ा सेंट्रल पार्क का ब्यूटीफिकेशन, 44 लाख रुपये से केडीए की न्यू अर्रा बिनगवां योजना जाने वाले रोड की ग्रीनबेल्ट में ट्री प्लांटेशन , 31 लाख रुपये से हाईवे सिटी विस्तार पार्ट टू में और 26.32 लाख रुपये से हाईवे सिटी विस्तार पार्ट-2 में कार्य होंगे। इसके लिए वर्कआर्डर जारी होने के दो से छह माह के बीच में कराए जाने है।
ये डेवलपमेंट वर्क होंगे
-1.49 करोड़ रुपये से जीटी रोड पर होगी लाइटिंग
-2.72 करोड़ से हाईवे सिटी विस्तार पार्ट तीन में विकास कार्य
-1.67 करोड़ से गंगा बैराज के पास थीम लाइङ्क्षटग आडियो सिस्टम
- 94 लाख से जवाहरपुरम सेक्टर 14 में इलेक्ट्रिीफिकेशन
- 90 लाख से शास्त्रीनगर में बड़ा सेंट्रल पार्क का ब्यूटीफिकेशन
- 44 लाख से केडीए की न्यू अर्रा बिनगवां रोड पर ट्री प्लांटेशन
- 31 लाख रुपये से हाईवे सिटी विस्तार पार्ट टू में विकास कार्य
-26.32 लाख रुपये से हाईवे सिटी विस्तार पार्ट-2 में विकास कार्य