कानपुर (ब्यूरो) डायरेक्टर प्रो। नरेंद्र मोहन ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में आठ शर्करा प्रद्यौगिकीविद, चार शर्करा अभियंताओं, दो एल्कोहल प्रौद्योगिकीविद व पीएचडी करने वाली एक महिला शोधार्थी शामिल हैं। उन्होंने संस्थान के वर्तमान स्टूडेंट्स को भी कठिन परिश्रम करने के लिए कहा। राज्यमंत्री ने कहा कि संस्थान के स्टूडेंंट्स देश भर की चीनी मिलों के साथ ही दूसरे देशों के चीनी कारखानों मेंच्उच्च पदों पर नियुक्त हैं। यह संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता को दर्शाता है।

ऊर्जा उत्पादन की तकनीक सिखा रहे
उन्होंने पूर्व छात्रों से संस्थान के लिए सहयोग करने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि एचबीटीयू के कुलपति प्रो। समशेर ने कहा कि एनएसआई की शुरुआत एचबीटीयू परिसर में ही हुई थी। आज एनएसआई के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया को शुगर व एल्कोहल तकनीक के साथ ऊर्जा उत्पादन की तकनीक सिखा रहे हैं।
पूर्व छात्रों संजय अवस्थी, दत्ताराम मारुति, नीरज बंसल, अशोक कुमार नंदा ने छात्र जीवन की यादें सुनाईं। अशोक कुमार ने कुछ छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव दिया। इस दौरान भूतपूर्व छात्र संगठन के सचिव डी। स्वैन, संयुक्त सचिव एसके त्रिवेदी आदि रहे।

इन स्टूडेंट्स दिया गया अवार्ड
इस्जेक हैवी इंजीनियङ्क्षरग के बिजनेस हेड संजय अवस्थी (1990 बैच), रेडिको खेतान लिमिटेड के निदेशक (संचालन) केपी ङ्क्षसह (1972 बैच), स्प्रे इंजीनियङ्क्षरग डिवाइसेज के अध्यक्ष अशोक कुमार नंदा (1975 बैच), रेणुका शुगर्स के कार्यकारी निदेशक विजेंद्र ङ्क्षसह (1981 बैच), एनमिल टेक्नोलाजीज कंपनी के प्रबंधक पीएस श्रीवास्तव (1973 बैच), 1991 में प्रमाणपत्र लेने वाले बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य निदेशक नीरज बंसल, वर्ष 2007 में शोधार्थी रहीं डा। प्रतिभा मिश्रा, 1984 में परास्नातक डिप्लोमा कोर्स करने वाले गोङ्क्षवद शुगर मिल्स के कार्यकारी निदेशक आलोक सक्सेना और एसोसिएटशिप उपाधि लेने वाले विनय कुमार (1969 बैच), वीके पेरूमल (1989 बैच), कुंचे जगदीश (1993 बैच), 1989 में परास्नातक करने वाले तमिलनाडु शुगर कारपोरेशन के मुख्य शर्करा रसायनज्ञ ई। मुथुवेलप्पन, 1991 में परास्नातक करने वाले वेब डिस्टिलरीज अलीगढ़ के प्रमुख श्याम सुंदर ङ्क्षसह, 1982 में प्रमाणपत्र लेने वाले श्रीनाथ मस्कोबा शक्कर कारखाना महाराष्ट्र के कार्यकारी अधिकारी दत्ताराम मारुति, 1985 में परास्नातक करने वाले यूपी कोआपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज फेडरेशन के महाप्रबंधक सुनील कुमार ओहरी।