कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं। इसके बाद भी वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही की जा रही है। इसका नतीजा यह हुआ है कि सिटी में वैक्सीन की पूरी सुरक्षा लेने में लोग पिछड़ रहे है। सिटी में 7.93 लाख लोगों की सेकेंड डोज ड्यू है। जबकि 7.68 लाख लोगों की सेकेंड डोज लगवाने का निर्धारित समय भी गुजर चुका है। सिटी में सबसे कम सेकेंड डोज 12 से 14 साल एज गु्रप के बच्चों को लगी हैं। हालांकि इस एज गु्रप को सबसे बाद में वैक्सीन लगना शुरू हुई थी। वहीं महज 20.53 परसेंट लोगों को ही प्रिकॉशन डोज लग सकी है। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वैक्सीनेशन को लेकर डाटा भी वेडनसडे को जारी किया गया।
डाटा-
92.34 लाख- डोज कानपुर में लगनी है 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को
77.58 लाख- डोज कानपुर में अब तक लगी। (कोविन पोर्टल डैशबोर्ड)
68.46 लाख डोज- 18 से 60 साल की उम्र वालों को लगनी है फस्र्ट व सेकेंड डोज मिला कर।
106 परसेंट- लोगों को लगी फस्र्ट डोज
91.74 परसेंट- को लगी सेकेंड डोज
------------
6.42 लाख- डोज 15 से 18 साल की उम्र के लोगों को लगनी है। फस्र्ट व सेकेंड मिला कर।
92.41- परसेंट को लगी फस्र्ट डोज
79.27- परसेंट का लगी सेकेंड डोज
---------------
8.70 लाख- डोज 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगनी है। फस्र्ट व सेकेंड मिला कर
96.76 परसेंट- को लगी फस्र्ट डोज
89.89 परसेंट- को लगी सेकेंड डोज
--------------
3.88 लाख- डोज 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को लगनी है। फस्र्ट व सेकेंड मिला कर
99.17 परसेंट- को लगी फस्र्ट डोज
65.99 परसेंट- को लगी सेकेंड डोज
-------------
4.86 लाख- प्रिकाशन डोज लगाने का लक्ष्य
20.53 परसेंंट- को ही लग सकी प्रिकॉशन डोज
-----------
7,93,887- लोगों की वैक्सीन डयू
7,68,249- लोगों की वैक्सीन लगाने की डयू डेट ओवर हुई।
--------
डाटा सोर्स- स्वास्थ्य विभाग कानपुर।