कानपुर(ब्यूरो)। फाइनेंशियल ईयर के बजट को लेकर बुधवार को नगर निगम में कार्यकारिणी बैठक होगी। जिसमें पार्षद अपने-अपने 53 प्रस्ताव पेश करेंगे। इनमें प्राइवेट स्कूलों और कॉलोनियों से टैक्स के वसूलने के अलावा सभी वार्डों का 15-15 लाख में विकास कराने का प्रस्ताव शामिल है। साथ ही विकास कार्य धीमे होने के लेकर पार्षदों ने कार्यकारिणी बैठक में अफसरों को घेरने की तैयारी की है। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक पहले दो मई को बुलाई गई थी, लेकिन अब चार मई को बैठक है।
12 दिसंबर को कार्यकाल खत्म
कार्यकारिणी बैठक में सडक़, पार्क व गलियों के नामकरण समेत अन्य विकास कार्य का प्रस्ताव शामिल है। वहीं, नगर निगम सदन का कार्यकाल 12 दिसंबर 2022 को खत्म हो रहा है। इसको देखते हुए पार्षदों ने पेयजल, बंद लाइटों और टेंडर के बाद भी विकास कार्य न होने को लेकर अफसरों को घेरने की तैयारी की है। बैठक में नगर निगम का मूल बजट करीब 1400 करोड़ रुपए बजट के अलावा जलकल का भी बजट होगा।
ये भी प्रस्ताव में शामिल
- बसों से सडक़ों की मरम्मत के लिए यूजर चार्ज लेना
- गूबा गार्डन में भू-माफिया से जमीन खाली कराकर पार्क निर्माण
-पनकी एफ ब्लॉक में गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क का सुंदरीकरण
- टैक्स से छूटे मकानों को हाउस टैक्स के दायरे में लाना
- पत्रकारपुरम के पार्क का नाम सेनानी मानवती आर्या के नाम पर करने
- वार्डो की संख्या से पहले महापुरुषों का नाम लिखा जाए