कानपुर (ब्यूरो) सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हमेशा की तरह हंगामा शुरू हो गया। डिप्टी चेयरमैन कैलाश पांडे ने 1375 करोड़ रुपए बजट का प्रस्ताव रखा। जिसपर पार्षदों ने पास कर दिया, लेकिन इसी बीच कांग्रेस पार्षद कमल शुक्ल बेबी ने बजट की कॉपी फाड़ सदन में फेंक दी। बीजेपी पार्षद नवीन पंडित समेत अन्य कई पार्षदों ने हंगामा कर शुरू कर कमल शुक्ल बेबी को सस्पेंड करने की मांग की। वहीं, सपा विधायक अमिताभ ने कहा कि यह मर्यादा नहीं है। जनता विकास मांग रही है जिसके बाद सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने पार्षद सौरभ देव को लाल कहकर बैठने को कहा तो मामला और गरमा गया। जिसके बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया।
प्लाट की घोषणा से चेहरे खिले
स्थगित सदन दोबारा शुरू होने के बाद महापौर ने सदन में सभी पार्षदों को विकास कार्य के लिए 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की। इन रुपयों से सड़क, नाली, लाइट, बदहाल पार्क समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा महाबलीपुरम में 25 एकड़ जमीन पर पार्षदों के लिए सर्किल रेट के हिसाब से 75-75 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। पार्षदों द्वारा लगातार इसकी मांग उठाई जा रही है। मेयर की तरफ से इन दोनों घोषणाओं से पार्षदों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। विकास कार्य की चर्चा भूल कर पार्षद प्लॉट की चर्चाओं में ही उलझ गए और सभी 26 प्रस्ताव को बिना विरोध मंजूरी दे दी।
परखी जाएगी पानी की क्वालिटी
कानपुर नगर निगम प्रदेश का ऐसा पहला नगर निगम बनने जा रहा है, जहां पीने वाले पानी की जांच की जाएगी। सदन में इसका प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इसके लिए नगर निगम रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, गैस एंजेंसी, गेस्ट हाउस, बरातशाला, बैक्वेट हाल, सामुदायिक भवन, होटल, जिम, फैक्ट्री, इंस्टीट्यूट समेत अन्य कमर्शियल संस्था से मिलने वाले पानी जांच करेगा। इसके तहत 4500 रुपए शुल्क भी देना होगा, आवेदन का 100 और नमूने के लिए 500 और देने होंगे। जबकि कुल 5100 रुपए जांच के लिए देना होगा। जांच न कराने पर पहली बार पकड़े जाने पर 10 और दूसरी बार 20 हजार जुर्माना है। इसके बाद लाइसेंस संस्पेंड कर दिया जाएगा।
इन प्रस्ताव लगी मुहर
- गंगा के छह घाटों पर शाम 6 से रात 9 तक आरती होगी
- 25-25 लाख रुपए पार्षदों को विकास कराने के लिए दिए जाएंगे
- सभी पार्षदों को उनके वार्डों में 15-15 लाइटें दी जाएंगी
- मोतीझील कारगिल पार्क में पैडल बोट चलेंगी
- नगर निगम के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी
- 75 नमोवन पार्क डेवलप किए जाएंगे
- नगर निगम की ढाई हजार दुकानों को किराये में छूट दी जाएगी
- कब्रिस्तान और आसपास से अतिक्रमण हटाए जाएंगे
- चाचा नेहरू अस्पताल में शॉपिंग कांप्लेक्स बनाए जाएंगे
- श्रमिक कॉलोनियों से हाउस टैक्स वसूली के लिए शासन से मंजूरी ली जाएगी
- सभी वार्डो में वाटर एटीएम लगाए जाएंगे
- समर्सिबल का इस्तेमाल करने वाले कमर्शियल सेंटरों को एनओसी लेना होगा
- स्व। रतनलाल शर्मा स्टेडियम किदईनगर को पांच साल के लिए एमओयू
- कूड़ा जलाने और गंदगी फेंकने वालों पर कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स का गठन
इतने में होंगे यह कार्य
55 करोड़ रुपए से नई सड़क व मरम्मत
6 करोड़ से गौशाला आवारा पशुओं का रखरखाव
6 करोड़ से पौधरोपण और पार्को का रखरखाव
1 करोड़ रुपए ट्रैफिक सिग्नल पर होगा खर्च
7 करोड़ रुपए नाला नाली पर खर्च
6.20 करोड़ से लाइट, खम्बे, तार बल्ब आदि
जलकल के प्रमुख कार्य
25 करोड़ से नए पंपिंग स्टेशन और मरम्मत
25 करोड़ से सीवर लाइन बिछाना
5 करोड़ से जल मापक यंत्र
18.20 करोड़ से रखरखाव का खर्च