कैम्प में जोन दो में 45, जोन तीन में 18 और जोन चार में 70 केडीए प्रॉपर्टीज की रजिस्ट्री हुई
KANPUR: तकरीबन चार साल बाद सैटरडे को केडीए में रजिस्ट्री कैम्प लगा। इस दौरान 133 रजिस्ट्री की गयी। दरअसल पिछले दिनों रजिस्ट्री आफिस कचहरी में कुछ लोगों ने केडीए इम्प्लाई से मारपीट की थी। विरोध जताते हुए इम्प्लाइज ने तीन दिनों तक केडीए में कामकाज ठप रखा। इम्प्लाइज का आक्रोश देखते हुए पहले की तरह ही केडीए में कैम्प लगाने का डिसीजन हुआ। कैम्प में जोन दो में 45, जोन तीन में 18 और जोन चार में 70 केडीए प्रॉपर्टीज की रजिस्ट्री हुई। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा गया। यहां एडीशनल सेक्रेटरी डॉ गुडाकेश शर्मा, एक्सईएन आशु मित्तल, लॉ आफिसर शशिभूषण राय आदि रहे।