कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि बस अड्डों पर पैसेंजर्स की सुविधाओं के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बसों के संचालन के लिए रूट प्लान तय करने के साथ फ्राइडे से अतिरिक्त बसों का संचालन भी शुरू किया जा चुका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, दिल्ली से गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज तक के लिए 100 से अधिक अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं।

कंट्रोल रूम से लें जानकारी
आरएम लव कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग का प्रयास रहेगा कि पूर्वांचल के लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली से छठ पर्व पर अपने घरों को आए हैं, इनको सफर के दौरान किसी प्रकार की समस्या न फेस करनी पड़े। इसको देखते हुए रोडवेज की हेल्पलाइन 18001802877 और कंट्रोल रूम नंबर 9415049606 को अधिक एक्टिव कर दिया गया है। जिसके माध्यम से पैसेंजर्स विभिन्न जानकारी करने के साथ अपनी समस्या भी शेयर कर सकते हैं। तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाएगा।