कानपुर (ब्यूरो). महापौर के 110 सफाई योद्धा ने ट्यूजडे को ग्वालटोली से ऑपरेशन क्लीन अभियान शुरू किया। स्वच्छता ही सेवा में महापौर प्रमिला पांडेय ने 2 जनवरी से 5 फरवरी तक एक मंथ का स्पेशल क्लीन ड्राइव का शुभारंभ ग्वालटोली स्थिति विक्टोरिया मिल से किया। इस अभियान के दौरान जोन-4 के अन्तर्गत ग्वालटोली स्थिति विक्टोरिया मिल से ग्वालटोली बाजार होते हुए अहिराना रोड तक मार्निंग 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाया गया।

गारबेज सेंटर स्टेशन तक
महापौर के 110 सफाई योद्धा (सफाई कर्मचारियों) ने रोड, नालियों कि सफाई का काम कर हाथ कूड़ा गाड़ी व रिक्शा ट्राली के माध्यम से गारबेज कलेक्शन कर नजदीकी गारबेज सेंटर स्टेशन तक पहुचाया गया। प्रोग्राम के शुभारंभ के समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अजय कुमार, डा। अमित सिंह गौर, सभी जोनल स्वच्छता अधिकारी, रविश डिपो इंचार्ज रफजुल रहमान उपस्थित रहे। वेडनेसडे को बजरिया चौराहे से सीसामऊ पीरोड होते हुए जरीब चौकी तक सफाई तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।

एक कर्मचारी को 250 मीटर
महापौर सफाई योद्धा की टीम के हर मेंबर को एक दिन में 250 मीटर का एरिया क्लीन करने का टारेगट दिया गया। इसमें रोड व नाली दोनों शामिल है। 110 सफाई योद्धा को लाने ले जाने के लिए नगर निगम ने दो बस भी लगाई है। इसके अलावा सफाई योद्धा की एक स्पेशल वर्दी भी है। एक वर्दी मेंं सफाई योद्धा एक साथ काम करेंगे।