कानपुर(ब्यूरो)। लगातार टैक्स चोरी का माल ले जाते हुए पकड़े जाने के बाद एसजीएसटी ने सिटी की 11 ट्रांसपोर्ट कंपनियों को काली सूची में डाल दिया हैं। इन ट्रांसपोर्ट से जा रहे माल पर एसजीएसटी ऑफिसर्स की पैनी निगाहें रहती हैं। ऑफिसर्स अब और ट्रांसपोटर्स का डाटा भी खंगाल रहे हैं, जिससे लिस्ट और बढऩे की संभावना है।

ये हैं ट्रांसपोर्ट
जिन 11 ट्रांसपोर्ट को ब्लैकलिस्ट किया गया है उनमें आशा कार्गो, गणपति ट्रांसपोर्ट, पवन ट्रांसपोर्ट, केएस कार्गो, यूनाइटेड ट्रांसपोर्ट, सूरज फ्रेट कारिडोर, जय हनुमान ट्रांसपोर्ट, महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट, सूरज रोड लाइंस, सुपर कानपुर शामिल हैंं। इसके अलावा 11वें स्थान पर ट्रांसपोर्ट कंपनी की जगह लालजी शुक्ला का नाम शामिल किया गया है। कानपुर के दोनों जोन में ये 11 नाम शामिल हैं। इन पर एसजीएसटी ऑफिसर्स लगातार नजर रख रहे हैं। इनके ट्रकों की जांच भी होती है। बावजूद इसके टैक्स चोरी की घटनाएं बढऩे के बाद अन्य ट्रांसपोर्ट कम्पनीज पर निगाहें गड़ाए हुए हैं।

खंगाला जा रहा है डाटा
ऐसी ट्रांसपोर्ट कम्पनीज के ट्रकों में जा रहे माल की समय-समय पर चेकिंग हो रही है। एक ही ट्रांसपोर्ट कम्पनी के ट्रकों में कई बार टैक्स चोरी का माल ले जाने का डाटा भी खंगाला जा रहा है.एसजीएसटी के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड टू ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि इन ट्रांसपोर्टरों की हर माह समीक्षा होती है। इसके साथ ही इनके ट्रक जो माल लेकर चलते उनकी भी गंभीरता के साथ जांच होती है। टैक्स के डाटा की समीक्षा करने के बाद और भी ट्रांसपोर्टर इस सूची में शामिल किए जाएंगे।