-एक हफ्ते में दो दर्जन से ज्यादा संक्रमित मिलने से हड़कंप
- बंदियों की कराई गई थी आरटीपीसीआर जांच
KANPUR : जिला जेल में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। थर्सडे को जेल में फिर कोरोना बम फूटा। 11 बंदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बीते एक हफ्ते में जेल में अब तक 25 बंदियों में कोरोना संक्रमण का पता चला है। मालूम हो कि जेल में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी बंदियों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजे गए थे। जिनकी वेडनसडे देर रात को रिपोर्ट आई। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सीएम के आदेश पर हुई जांच
जिला जेल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की जांच के लिए सीधे सीएम ऑफिस से पहल की गई थी। जेल में सभी बंदियों और कर्मचारियों की जांच के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद 22 मार्च को सीएमओ डॉॅ। अनिल मिश्रा ने 12 टीमें लगाकर कुल 2558 बंदियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब भेजे थे। जिनकी वेडनसडे देर रात को रिपोर्ट आई। सीएमओ डॉ। अनिल मिश्र ने जेल में फिर से सैंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने के लिए कहा है।