- पुलिस ने दी जानकारी, दो लाख से ज्यादा की नगदी बरामद

- चबूतरे की फड़ से ड्राइंग रुम के टेबल्स तक पुलिस की नजर, बेट लगाने पर होगी कार्रवाई

>

KANPUR : दीपावली पर जुआ खेलने की प्रथा है, लेकिन कहीं बेट लगाकर जुआ खेलने के चक्कर में आप सलाखों के पीछे न पहुंच जाएं। दीपावली के त्योहार से लेकर भइया दूज तक पुलिस की पैनी निगाह गैंबलर्स पर रहेगी। डीआईजी के मुताबिक घरों के अंदर पुलिस ताक झांक नहीं करेगी लेकिन अगर नाल लेकर जुआ खिलवाया जा रहा होगा तो उसे बख्शा भी नहीं जाएगा। गैंबलिंग को रोकने के लिए खाकी ने कमर कस ली है। इसके लिए बीट के सिपाहियों और थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

तो फेस्टिवल होगा बिहाइंड द बार्स

जो समय शराब की दुकानों के खुलने का है। उसके अलावा दुकान खुलने पर पुलिस की टीमें कार्रवाई करेंगी। इन दुकानों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि भाई दूज तक थाना पुलिस को ये निर्देश दिए गए हैं। सड़क पर शराब पिए मिलने पर शांति भंग में चालान किया जाएगा। मेडिकल कराने के बाद पुलिस उसे तीन दिन बाद ही छोड़ेगी। अश्लील कार्यक्रम कराने पर आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फायरिंग पर लाइसेंस होंगे कैंसिल

दीपावली के दौरान पटाखा चलाने वालों के खिलाफ विस्फोटक भण्डारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लाइसेंसी असहले से फायरिंग करने पर पुलिस प्रशासन लाइसेंस कैंसिल कर देगा। साथ ही कारतूस की दुकानों से रिकॉर्ड भी चेक करने के लिए कहा गया है। पुलिस की टीमें लगातार पटाखा भण्डारण पर भी निगाह रखे हैं।

यह लोग थे शामिल

पनकी पुलिस ने फैक्ट्री एरिया की फैक्ट्री डी 16 एमएसटी में जुआ खेले जाने की सूचना पर छापेमारी की। पुलिस ने बर्रा 6 निवासी विनोद कुमार, बर्रा निवासी पिंटू गुप्ता, विश्व बैंक कॉलोनी निवासी विजय कुमार पटेल, रविदासपुरम निवासी दीपू गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, गुजैनी निवासी जगदीश, बर्रा निवासी गणेश गुप्ता, बेकनगंज निवासी गुलजार, कानपुर देहात निवासी अनुराग शुक्ला, सोनभद्र निवासी भैंरोनाथ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 2 लाख 69 हजार रुपये, ताश की गड्डी, तीन चेन और तीन सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, सात वाहन और तलाशी के दौरान 4 हजार 305 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक शातिर गैंबलर्स हैं और रुपये लगाकर ताश से हारजीत का खेल खेल रहे थे।

गैंबलर्स की तलाश में छापेमारी के लिए कहा गया है। शराब पीकर सड़क पर चलने वालों के लिए प्रतिबंध है और पटाखे चलाने व फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी