कानपुर (ब्यूरो)। पार्लियामेंट इलेक्शन के लिए 13 मई को शहर में वोटिंग होगी। चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने के लिए बेहद सख्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। सिक्किम और असम से पैरामिलिट्री फोसे कानपुर पहुंच गई है। बुधवार देर शाम कमिश्नरेट पुलिस में तैनात प्रभारी निरीक्षकों ने इन फोर्सेस को रिसीव किया और थानाक्षेत्रों में पडऩे वाले स्कूल, धर्मशाला और होटल में रुकवाया गया।
आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, असम और सिक्किम के 2400 जवानों समेत दूसरे जिलों से आने वाले पुलिस बल को 120 जगह पर रुकने का इंतजाम किया गया है। इनकी फूडिंग और लॉजिंग का इंतजाम कानपुर प्रशासन ने पहले ही कर दिया था। 11 मई को दूसरे जिलों से आने वाला पुलिस फोर्स और होमगार्ड भी कानपुर पहुंच जाएंगे
तीन दिन तक चलेगी एरिया डोमिनेशन स्कीम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यूं तो दूसरे प्रदेशों से आए फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस रहेगी लेकिन इलाके की जानकारी के लिए इन फोर्सेस को एरिया डोमिनेशन कराया जाएगा। बुधवार को शहर आने के बाद शाम को जवानों ने अपने ड्यूटी स्थल को देखा और इलाके को भली भांति समझा। देर रात से तीन दिन तक इलाके में थाना पुलिस के मूवमेंट के दौरान ये जवान भी एक्टिव रहेंगे।
शहर के अतिसंवेदनशील इलाके बेकनगंज, चमनंगज, कुली बाजार, यतीमखाना, बाबूपुरवा और मछरिया के साथ जूही हरी मस्जिद के पास इन फोर्सेस की तैनाती की गई है। सभी फोर्सेस के साथ लाइन में तैनात एक-एक इंस्पेक्टर को लगाया गया है।