कानपुर (ब्यूरो) जेसीपी ने बताया कि रामनवमी पर सर्वाधिक कार्यक्रम रावतपुर क्षेत्र में होने हैं। इसलिए वहां विशेष प्रबंध किए गए हैं। हर कार्यक्रम स्थल के आसपास खुफिया निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूरे कमिश्नरेट में कुल 1052 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके अलावा 46 ड्रोन भी इन कार्यक्रमों की आसमानी निगरानी करेंगे। रावतपुर क्षेत्र में पांच ड्रोन रहेंगे और अन्य क्षेत्रों में एक-एक ड्रोन उड़ेगा।

12 हजार पुलिस कर्मी
रामनवमी आयोजन के लिए कमिश्नरेट के 12 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है। जेसीपी ने बताया कि करीब साढ़े दस हजार सिपाही व हेड कांस्टेबिल, छह कंपनी पीएसी व अद्र्धसैनिक बल, आठ सौ उप निरीक्षक, 130 इंस्पेक्टर के अलावा 50 राजपत्रित अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।