- जेआर ने घटिया पीपीई किट के कारण काम करने से कर दिया था इंकार
KANPUR: घटिया पीपीई किट को लेकर जूनियर रेजीडेंट के विरोध की गूंज शासन तक पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही लखनऊ के देवा रोड स्थित उप्र मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन के वेयर हाउस से एक हजार पीपीई किट भी सैटरडे रात को ही यहां भेज दी गई।
डुप्लीकेट मास्क दे रहे
हैलट के लेवल-थ्री कोविड हॉस्पिटल में जूनियर रेजीडेंट पिछले एक हफ्ते से घटिया सेफ्टी इक्विपमेंट की सप्लाई को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। दो बार एसआईसी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके बाद भी बात नहीं सुनी गई तो सैटरडे को डॉक्टर्स ने घटिया पीपीई किट पहन कर कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी करने से इन्कार कर दिया था। उनका आरोप था कि पीपीई किट की फैब्रिक काफी मोटी और जगह-जगह से कटी हुई है। गॉगल्स व ग्लव्स भी छोटे आ रहे हैं। एन-95 मास्क के नाम पर डुप्लीकेट चाइनीज कंपनी के मास्क दिए जा रहे हैं।