- एचबीटीयू ने समारोह के लिए राष्ट्रपति को भेजा निमंत्रण, 25 नवंबर से शुरू होगा समारोह

KANPUR: एचबीटीयू के 100 साल पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में 25 नंवबर को शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह को यादगार बनाने के लिए 100 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। एचबीटीयू प्रशासन ने सिक्के का प्रारूप आरबीआई को भेज दिया है। इसी दिन पांच रुपए का डाक टिकट भी जारी करने की तैयारी चल रही है। समारोह में राष्ट्रपति शामिल हो सकते हैं। वीसी की ओर से उन्हें आमंत्रण दिया जा चुका है।

3 से सात दिन तक प्रोग्राम

शताब्दी वर्ष समारोह तीन से सात दिन तक जारी रह सकता है। पहले दिन राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। उस दिन यूनिवर्सिटी के नए हास्टल, एंट्री गेट, म्यूजियम, डिपार्टमेंट, ऑडिटोरियम समेत 16 प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा। उसके बाद कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, कांफ्रेंस, सम्मान समारोह आयोजित होंगे। इसमें देश और विदेश में रहने वाले पुरातन छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा।

एक तरफ भवन, दूसरी ओर 100 रुपए

शताब्दी समारोह पर जारी होने वाले सिक्के के एक तरफ विश्वविद्यालय की मुख्य बि¨ल्डग, शताब्दी वर्ष समारोह, 1921-2021 लिखा हुआ होगा, जबकि दूसरी ओर 100 रुपये लिखा नजर आएगा। वहीं यूनिवर्सिटी के डाक टिकट में उसका इतिहास नजर आएगा। एचबीटीयू के सौ साल की यात्रा के वृतांत पर एक तैयार हो रही किताब का विमोचन भी समारोह के दिन किया जाएगा। समारोह से पहले यूनिवर्सिटी के अधिकारी सौ साल की डिटेल खंगाल रहे हैं।

एचबीटीयू के शताब्दी समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। सौ रुपये का सिक्का और डाट टिकट जारी किया जाएगा।

प्रो। शमशेर, वीसी एचबीटीयू