- एचबीटीयू के स्टूडेंट्स के 22 जून से शुरू हो रहे ऑनलाइन एग्जाम

KANPUR: एचबीटीयू में 22 जून से एग्जाम शुरू हो रहे हैं। कोविड-19 से बनी कंडीशन की वजह से इस बार ऑनलाइन एग्जाम कंडक्ट होंगे। एक घंटे में 100 सवालों से हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्रों को निपटना होगा। फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को आधे घंटे का एग्जाम देना होगा। 30 क्वैश्चन पूछे जाएंगे। लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स को एक घंटे का पेपर आएगा, जिसमें 100 क्वैश्चंस को सॉल्व करना होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से फ्राईडे को स्टूडेंट्स को इसकी सूचना दे दी गई है।

ऑब्जेक्टिव होगा क्वैश्चन पेपर

क्वैश्चन पेपर ऑब्जेक्टिव आएगा, जिसमें दिए गए ऑप्शंस में से किसी को एक सेलेक्ट करना होगा। लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम 22 से 22 जुलाई तक चलेगी। समय सुबह के 11.30 बजे निर्धारित किए गए हैं। बाकी के छात्रों की एग्जाम 22 से 28 जून तक होगी। उनका समय सुबह के 10 से 10.30 बजे रखा गया है। कुछ डिपार्टमेंट्स के एग्जाम दोपहर दो से ढ़ाई बजे तक चलेगी। डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स प्रो। सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षा का फाइनल एकेडमिक काउंसिल की बैठक में हुआ है। क्वैश्चन पेपर गूगल फार्म पर आएंगे। स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने से पहले लॉग इन कैसे करना है और आंसर कैसे देने हैं यह बताया जाएगा।