कानपुर (ब्यूरो) प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यक्रम के तहत हैलट अस्पताल में 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण कराया जाएगा। नए ब्लाक के निर्माण से लेकर आधारभूत संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) के लिए 34 करोड़ रुपये और उपकरण के लिए 14.28 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस धनराशि का 70 प्रतिशत केंद्र और 30 प्रतिशत राज्य सरकार देगी। फैकल्टी और कर्मचारियों की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी होगी।
चार मंजिला होगा केयर ब्लाक
नया ब्लाक चार मंजिल का होगा। इसमें आइसीयू, एचडीयू, इमरजेंसी, डायलिसिस यूनिट, निगरानी कक्ष, एक बड़ा आपरेशन थिएटर, एक छोटा आपरेशन थिएटर और इंटीग्रेटेड लैब होगी। जहां क्रिटिकल पेशेंट को ही भर्ती किया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा जा रहा है। नए ब्लाक के लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है।