कानपुर(ब्यूरो)। नरवल में 10 साल के बच्चे की हत्या से पहले उसके साथ दरिदंगी की इतेहा की गई थी। हैवानियत का आलम देखकर दिल्ली का निर्भया कांड याद आ गया। हैवानों ने मासूम की गला घोंटकर हत्या करने से पहले उसकी आंख में 5 इंच की कील ठोंक दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा होने के बाद गांव में जातीय तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस को अलर्ट कर दिया गया।
खेलते-खेलते हो गया लापता
नर्वल के सकट बेहटा गांव में घर से खेलने निकले मासूम को पहले अगवा किया गया। दो दिन बाद बच्चे का शव मंगलवार सुबहï खेत में निर्वस्त्र हालत में बरामद हïुआ था। बच्चे का हाल उसके साथ हैवानियत किए जाने का इशारा कर रहा था। वहीं बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखकर घरवालों की रूह कांप गई। उधर, 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा का दावा है कि जल्द खुलासा करेंगे।
पैनल ने किया पोस्टमार्टम
उर्सला के डॉक्टर वीकेएस कटियार और डॉक्टर राजेश वर्मा ने बच्चे का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत सिर में लगी गंभीर चोट की वजह से हुई। गला दबाने की पुष्टि हुई है यानी स्टिंगुलेशन भी रिपोर्ट में दर्ज किया गया है। बाईं आंख में पांच इंच की कील घुसी मिली है। कुकर्म की पुष्टि भी हुई है। शरीर पर आधा दर्जन गंभीर चोटों के समेत दो दर्जन चोटों की पुष्टि हुई है।
ये है मामला
राज मिस्त्री महेंद्र कोरी का 10 साल का बेटा अखिलेश 5वीं कक्षा में पढ़ रहा था। सोमवार दोपहर वह घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गया। मंगलवार दोपहर घर से 400 मीटर दूर गांव के ही रामेंद्र मिश्रा के सरसों के खेत में उसका नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही नर्वल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एक्सपर्ट ने बताया कि बच्चे की आंख से करीब 5 इंच लंबी कील मिली है। पूरे चेहरे को सिगरेट से दागा गया है। इतना ही नहीं, उसके गुदाद्वार में डंडा भी डाला गया है। शव के पास पड़े मिले डंडे में मल और खून लगा हुआ था। पूरे शरीर पर चोट और खरोंच के निशान हैं।
हैवानियत या तंत्र-मंत्र में हत्या
पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि बच्चे की हत्या तंत्र मंत्र या फिर कुकर्म करने के बाद हत्या की गई है। एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में चार टीमों को लगाया गया है। थाना प्रभारी के साथ ही सर्विलांस, क्राइम ब्रांच समेत चार टीम अलग-अलग एंगल पर जांच करके हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास कर रही हैं। इसके साथ ही सीओ सदर ऋषिकेश यादव की निगरानी में खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
-------------
हैवानियत आई सामने
- मौत सिर में लगी गंभीर चोट की वजह से हुई
-गला दबाने की भी पुष्टि हुई है पोस्टमार्टम में
-बाईं आंख में पांच इंच की कील घुसी मिली
-पूरे शरीर को सिगरेट से दागा गया
-बच्चे के साथ कुकर्म किए जाने की पुष्टि
-शरीर पर दो दर्जन चोटों के निशान मिले
-गुदाद्वारा में डंडा डालकर तड़पाया गया