कानपुर(ब्यूरो)। नगर निगम के 110 वार्डों में कुल 22.17 लाख वोटर्स हैं। यूं तो हर वोट कीमती होता है और जीत हार में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन, संभावित उम्मीदवारों की नजरें कुछ वार्डों पर है। ये शहर के वो टॉप 10 वार्ड हैं जहां 15 फीसदी से अधिक वोटर्स हैं। जिला निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शहर का सबसे बड़ा वार्ड-46 यशोदानगर पूर्व है। यहां कुल 34,447 वोटर्स हैं। वहीं इसके बाद वार्ड-35 कल्याणपुर नार्थ, वार्ड-26 गांधीग्राम, वार्ड-62 स्वर्णजयंती विहार और फिर वार्ड-21 खाड़ेपुर का नंबर आता है। इन टॉप-10 वार्ड के वोटर्स ही महौपार की जीत हार के समीकरण बदलने की क्षमता रखते हैं।

वार्ड-97 में सबसे कम
निकाय चुनाव के डेट नजदीक आने पर चुनावी महौल गर्म हो गया है। संभावित पार्षद उम्मीदवार अपने-अपने वार्डो में चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। साथ ही जिन पार्षदों का नंबर अपने वार्डो से कट गया है, वह नजदीकी वार्डों में अपनी पैठ बना रहे हैं। वहीं, अगर सबसे छोटे वार्ड की बात करें तो वार्ड-97 बेकनगंज हैं, यहां पर महज 12139 वोटर्स है, जो कुल वोटर्स 0.60 प्रतिशत है। इसके बाद वार्ड-90 दानाखोरी का नंबर आता है, यहां पर 12435, वार्ड-98 महेश्वरी मोहाल में 12693, वार्ड-75 सूटरगंज में 12936 वोटर्स, वार्ड-102 बेगमपुरवा 12864 और वार्ड 103 परेड में 13225 में वोटर्स हैं।

बड़े वार्ड में ज्यादा मशक्कत
नगर निगम के वोटर्स में 11,84,210 पुरुष और 10,33,307 महिला वोटर्स शामिल हैं। यानी कुल महिला वोटर्स की संख्या 47 प्रतिशत है। वहीं, टॉप टेन सबसे बड़े वार्ड में कुल 305316 वोटर्स हैं। इनमें 1,63,420 पुरुष और 141896 महिला वोटर्स शामिल है, जोकि कुल 110 वार्डों के वोटर्स की संख्या में सिर्फ इन्हीं टॉप-10 वार्डों के वोटर्स की करीब 15 प्रतिशत भागीदारी है। यानी जितना बड़ा वार्ड उतना ज्यादा पार्षदों को चुनाव प्रसार में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

हर बूथ पर 1550 वोट
जिला निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, निकाय चुनाव को लेकर कुल 562 पोलिंग सेंटर्स और 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। हर एक बूथ में अब 1550 वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन आयोग के आंकड़े बताते हैं कि पांचों निकायों में नगर निगम, नगर पालिका घाटमपुर, नगर पालिका बिल्हौर, नगर पंचायत शिवराजपुर, नगर पंचायत बिठूर में कुल आबादी लगभग 32.08 लाख है। जिसमें से 22.88 लाख लोग अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

इन वार्डो में सबसे अधिक वोटर (टॉप-10)
वार्ड नंबर-- नाम----पुरुष--- महिला---टोटल वोटर
46--यशोदानगर पूर्व--18711---15736---34447
35---कल्याणपुर नार्थ--17343--15008---32351
26---गांधीग्राम-----17039---14956---31995
62--स्वर्णजयंती विहार-16986---14616---31602
21----खाड़ेपुर-----16782---14036---30818
82----जरौली-----16379---13908---30287
08---मसवानपुर-----15853--13715---29568
34--रतनलाल नगर---15010---13810--28820
47--देहलीसुजान पुर -15405---13993---28798
36--अजीतगंज-----13902---12118---26020
-----कुल-----1,63,420---141896--305316
-----------------
इन वार्डो में सबसे कम वोटर
वार्ड नंबर-- नाम--पुरुष--- महिला---टोटल वोटर
97---- बेकनगंज--6541---5598---12139
90--- दानाखोरी---6733---5702---12435
98--- महेश्वरी मोहाल-6792-5901--12693
102---बेगमपुरवा----6916--5948--12864
103---- परेड-----6982---6243-13225