- कानपुर के नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने कानपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखा

KANPUR: कानपुर के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव अनिल गर्ग ने संडे को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान को चलाने से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश किए। जिसमें कहा गया कि वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई 100 टीमें रोज 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाएंगी। सीएमओ ने मीटिंग में जानकारी दी कि वैक्सीनेशन के लिए ट्रेनिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। सभी सीएचसी, पीएचसी और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जाएगी।

अलर्ट मोड पर हॉस्पिटल

सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद अगर किसी तरह की प्रॉब्लम हेाती है तो उसे मैनेज करने के लिए भी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने इस पर निर्देश दिए कि पूरे अभियान में मजिस्ट्रेट और पुलिस की भी ड्यूटी लगाई जाए। जिससे किसी तरह की प्रॉब्लम न हो सके। मीटिंग में डीएम आलोक तिवारी, सीडीओ डॉ। जितेंद्र कुमार, एडीएम सिटी, एडीएम फाइनेंस, एडीएम सप्लाई, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और सीएमओ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।