- शहर में होम आइसोलेशन में सही होने वाले पेशेंट्स की संख्या 10, 261, अब तक 14 हजार से ज्यादा हो चुके हैं स्वस्थ
- वेडनेसडे को 381 पेशेंट हुए रिकवर, 369 नए पेशेंट सामने आए, 11 संक्रमितों की इलाज के दौरान हो गई मौत
KANPUR(16 Sept): सिटी में कोरोना वायरस को अब तक 16 हजार के करीब पेशेंट्स ने मात दे दी है। 5 हजार से ज्यादा को कोविड अस्पतालों में रिकवरी मिली। जबकि 10,261 संक्रमित कोरोना वायरस को होम आइसोलेशन में रहते हुए मात दे चुके हैं। वेडनेस डे को भी 318 संक्रमित होम आइसोलेशन में सही हुए। जबकि 65 को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वेडनसडे को हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के 369 नए केस सामने आए। जबकि शाम तक नए संक्रमितों की संख्या 330 बताई गई। इलाज के दौरान 11 संक्रमितों की मौत भी हो गई। सिटी में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार जा चुकी है।
इन इलाकों में मिले नए संक्रमित
सिविल लाइन, बाबूपुरवा, कल्याणपुर, चकेरी, बर्रा, स्वरूप नगर, लालबंगला, हरजिंदर नगर, आजाद नगर, कौशलपुरी, अनवरगंज, बारादेवी, कलक्टरगंज, गांधीनगर, केशव नगर, किदवई नगर, लाजपत नगर, पनकी, परमट, रामादेवी, साकेत नगर, कमला नगर, अंबेदकरपुरम, सीसामऊ, चमनगंज, बिरहाना रोड, फीलखाना, गोपाल नगर, यशोदा नगर, दबौली, पांडु नगर, लक्ष्मी नगर, पी रोड, मेडिकल कालेज कैंपस, धनकुट्टी, संजीव नगर, बेनाझाबर, गुमटी-5,विष्णुपुरी, नौबस्ता, मछरिया, दामोदर नगर, बारा सिरोही, विजय नगर, रतनलाल नगर, बकरमंडी, सुजानपुर, महाराजपुर, अर्मापुर, हंसपुरम।
इन इलाकों के संक्रमितों की मौत
फजलगंज- 79 साल पुरुष, हरवंश मोहाल-55 साल पुरुष, अनंत विहार-68 साल महिला गौरी, भगवंतपुर-55 साल पुरुष, किदवई नगर-70 साल पुरुष, काछी मोहाल-65 साल पुरुष, अंबेदकरपुरम-63 पुरुष, आचार्यनगर -61 साल पुरुष, आरके नगर-65 साल पुरुष, हालसी रोड-62 साल पुरुष, बर्रा- 28 साल पुरुष।
383 हुए रिकवर
वेडनसडे को होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में ट्रीटमेंट के बाद 383 पेशेंट्स रिकवर हो गए। 318 पेशेंट्स होम आइसोलेशन में सही हुए जबकि 65 को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। सबसे ज्यादा 32 पेशेंट्स रामा मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज किए गए। जबकि 12 को नारायणा मेडिकल कालेज से छुट्टी दी गई। रिजेंसी हॉस्पिटल से 3, एसपीएम हॉस्पिटल से एक पेशेंट रिकवर हुआ।
कार्ड टेस्ट में 183 पॉजिटिव
वेडनसडे को कुल 6,637 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई। सबसे ज्यादा 5,121 लोगों की रैपिड कार्ड के जरिए जांच हुई। इसमें से 183 को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। 864 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच को भेजे गए। जबकि 652 सैंपल ट्रू नॉट, सीबी नॉट मशीन से जांच को भेजे गए।