- बिकरू कांड में आरोपियों के असलहों की एफएसएल रिपोर्ट से खुलासा, 10 असलहों पर कई लोगों के फिंगर प्रिंट मिले

KANPUR : पूरे देश को हिला देने वाले बिकरू कांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि 2 जुलाई की रात हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक असलहे से कई-कई लोगों ने फायरिंग की थी। इन असलहों पर 10-10 लोगों के फिंगर प्रिंट मिले हैं। एफएसएल की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट को पुलिस ने अपनी जांच में शामिल कर लिया है। अब ये जानकारी की जा रही है कि आखिर असलहों से किसने-किसने फायरिंग की थी? अब पुलिस चार्जशीट के साथ एफएसएल की रिपोर्ट लगाएगी। अगर जरूरत पड़ेगी तो फायरिंग करने वालों के नाम चार्जशीट में बढ़ाए जाएंगे।

कांप रहे थे हाथ

पुलिस का अनुमान है कि 2 जुलाई की रात पुलिस पर फायरिंग करने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एक ही असलहे पर कई फिंगर प्रिंट मिलने से एक बात तो सामने आई है कि असलहों को एक के बाद एक कई लोगों ने चलाया है। साथ ही किसी के निर्देश पर लगातार फायरिंग की जा रही थी। एफएसएल की रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग करने वाले हाथ कांप रहे थे। किसके हाथ कांपते हैं? अभी तक वो व्यक्ति पुलिस जांच में सामने नहीं आया है।

आधार पहुंचाएगा आरोपी तक

पुलिस के पास फिंगर प्रिंट आ गए हैं। अब पुलिस आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी से संपर्क करेगी। इस इलाके के आधार कार्ड किसने बनाए? इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस की टीम को ये पता चल जाएगा कि ये फिंगर प्रिंट किसके हैं? इस तरह विकास के गिरोह में कौन-कौन बचा है? और किस-किस ने पुलिस पर फायरिंग की थी? इसकी जानकारी भी हो जाएगी।

''बिकरू कांड में एफएसएल रिपोर्ट सामने आई है। जिसे मामले की विवेचना में शामिल किया गया है। अगर साक्ष्य मजबूत होंगे तो और लोगों को शामिल किया जाएगा.''

डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी