इसके बावजूद अमरीका श्रम विभाग के अनुसार अब भी देश में 9.1 प्रतिशत लोग बेरोज़गार हैं। पिछले महीने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रोज़गार के नए अवसर पैदा करने के लिए साढ़े चार सौ बिलियन डॉलर की एक महायोजना का खाका पेश किया था। इस योजना का अभी कांग्रेस में पारित होना बाक़ी है।
ये सभी नौकरियां निजी क्षेत्र में पैदा की गई हैं। और नौकरियों के आंकड़े में 45 हज़ार वेरीज़ोन टेलीकॉम के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है जो अगस्त में एक हड़ताल पर थे। लेकिन इससे बावजूद पैदा की गई कुल नौकरियां 58 हज़ार के अनुमान से कहीं अधिक हैं।
ये नई नौकरियां निर्माण उद्योग, खुदरा व्यापार, अस्थाई सहायता सेवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं में पैदा हुई हैं। इससे पहले कहा गया था कि अगस्त में अमरीका में कोई नई नौकरियां नहीं जुड़ी थीं। लेकिन बाद में आए आंकड़ों में पाया गया कि अगस्त में भी 57 हज़ार नई नौकरियां पैदा की गई थीं।
International News inextlive from World News Desk